Sharad Pawar On Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (13 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उमर ने कहा कि आपने वादा निभाया है. उनका ये बयान इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को खास पसंद नहीं आया. 


आज ही जब एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार से इसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी में खास संबंध रहा है.


बीजेपी-एनसी में रहा है गठबंधन- शरद पवार


पवार ने कहा, ''23 साल पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी गठबंधन में थे. इसलिए एनसी और बीजेपी के बीच एक विशेष संबंध है. मुझे लगता है कि वह उस रिश्ते को दिखाने की कोशिश कर रहे थे.'' बता दें कि उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन में शामिल है. 


उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?


उमर अब्दुल्ला ने 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग  (सोनमर्ग सुरंग) के उद्घाटन के मौके पर कहा, “प्रधानमंत्री जी, जब आप तीसरी बार सत्ता में आने के बाद श्रीनगर में एक कार्यक्रम के लिए आए तो लोगों ने आपकी बातों पर विश्वास करना शुरू कर दिया. आपने तीन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात की, जिसमें ‘दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी’ के बीच की खाई को पाटने के आपके प्रयास शामिल हैं, और आपने अपने काम से इसे साबित भी किया है.”


उन्होंने कहा, “आपने चार महीने के भीतर (विधानसभा) चुनाव कराने का भी वादा किया था और आप अपनी बातों पर खरे उतरे. लोगों को मतदान में हिस्सा लेने का मौका मिला और आज मैं मुख्यमंत्री के तौर पर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं.”


मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे, जो केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करना है.”


दिल्ली चुनाव में किसके साथ हैं शरद पवार? कांग्रेस और AAP के लिए साफ किया रुख