Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी का आभार व्यक्त किया कि गठबंधन ने उनपर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं. नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और उद्धव ठाकरे की मदद से, महाराष्ट्र विकास अघाड़ी अपनी भूमिका को जन-जन तक ले जाने का प्रयास करेगी. हम आपसे वादा करते हैं कि हम अंतिम तत्व के हितों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करना जारी रखेंगे.


महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता और एनसीपी (SP) के अध्यक्ष शरद पवार ने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कहा, ''हालांकि अभी लोकसभा चुनाव के सारे नतीजे हाथ में नहीं आए हैं, लेकिन यह साफ है कि महाराष्ट्र नतीजों को परिवर्तन की दिशा में ले गया है.'' 


लोकसभा चुनाव परिणाम पर शरद पवार क्या बोले?


उन्होंने ये भी कहा, ''महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिव सेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) ने सामूहिक रूप से अपनी भूमिका जनता के सामने रखी. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्श को सामने रखते हुए शाहू-फुले-अम्बेडकर के प्रगतिशील विचार को आगे बढ़ाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में प्रमुख भूमिका निभाई. अघाड़ी जाति-धर्म विवादों से परे जाकर रोजगार, महंगाई जैसी रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.''


चुनाव परिणाम ने देश की तस्वीर बदल दी-शरद पवार


शरद पवार ने आगे कहा, ''इस चुनाव परिणाम ने देश की तस्वीर भी बदल दी है. इसमें महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका है. इसके लिए मुझे महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व है. अगर अघाड़ी देश हित में कुछ कदम उठा रही है तो हम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के माध्यम से सामूहिक योगदान में सबसे आगे रहेंगे. मैं एक बार फिर इस बेहद कठिन लोकतांत्रिक संघर्ष में उनके मजबूत समर्थन के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही, मैं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के असंख्य कार्यकर्ताओं को भी इस सफलता के लिए दिन-रात मेहनत करने के लिए हृदय से बधाई देता हूं.''


बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के हिसाब से बीजेपी गठबंधन को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, इंडिया गठबंधन को इस बार फायदा पहुंचा है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में BJP-कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच कांटे की टक्कर, ताजा रुझानों ने चौंकाया