Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम लोगों से बातचीत करेंगे. कई नेता अभी मौजूद नहीं है. इस वजह से प्रधानमंत्री वाले विषय पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक के लिए वो दिल्ली जाएंगे.
सोशल मीडिया पर जेडीयू नेता नीतीश कुमार से बात करने की अटकलों पर को लेकर भी एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की है." बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि चुनाव परिणाम को देखते हुए शरद पवार ने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.
महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व- शरद पवार
इससे पहले एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने चुनाव परिणाम को लेकर महाराष्ट्र के लोगों का धन्यवाद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''इस चुनाव परिणाम ने देश की तस्वीर भी बदल दी है. इसमें महाराष्ट्र की अहम भूमिका है. इसके लिए मुझे महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व है. अगर अघाड़ी देश हित में कुछ कदम उठा रही है तो हम महा विकास अघाड़ी के माध्यम से सामूहिक योगदान में सबसे आगे रहेंगे''. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ भी की और कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को नुकसान!
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव परिणाम रुझानों के हिसाब से बीजेपी गठबंधन को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, इंडिया गठबंधन को इस बार फायदा पहुंचा है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. साल 2019 में महाराष्ट्र में NDA ने कुल 41 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें बीजेपी ने अकेले 23 सीटों पर परचम लहराया था.
वहीं, शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिली थी. ये वो शिवसेना थी, जिसके मुखिया उद्धव ठाकरे हुआ करते थे. लेकिन आपसी मतभेद की वजह उद्धव ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी में विवाद हुआ. दोनों के रास्ते अलग हो गए. बाद में एकनाथ शिंदे खुद शिवसेना प्रमुख बन गए. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया. महाविकास विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) शामिल है.
ये भी पढ़ें: