Maharashtra News: शरद पवार ने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को नजरअंदाज नहीं कर सकते. उनका ये बयान पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर आया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जो महान नेता थे उसमें महात्मा गांधी के साथ जवाहरलाल नेहरू थे. पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस विद्यार्थी सेल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं सें बातचीत कर रहे थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें यहां आने के लिए देर हो गई, क्योंकि संसद का सत्र चालू है. आज प्रधानमंत्री का भाषण था. जब प्रधानमंत्री बोलने के लिए खड़े होते हैं, तो जनरली सदन में हम सब अपनी सीट छोड़कर बाहर जाते हैं. मगर प्रधानमंत्री का स्पीच सुनने के बाद हमें बड़ा दुःख हुआ. देश का प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है. किसी पार्टी का प्रधानमंत्री होता नहीं. देश की जिम्मेदारी उनके कंधे पर होती है. मगर उन्होंने आज जो शुरुआत की, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इनके ऊपर बुरा बोले.
शरद पवार ने कहा, "देश के आजादी के लिए जिन साथियों ने अपना जीवन दियाउनमें जो महान नेते थे, उसमें महात्मा गांधी जी के साथ जवाहरलाल नेहरू थे. आजादी मिलने के बाद इस देश का चेहरा बदलने के लिए, दुनिया में देश का नाम बदलने के लिए, जिन लोगों ने काम किया उन लोगों में हम जवाहरलाल नेहरू जी को नजर अंदाज नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अपने कंधे पर जिम्मेदारी ली. सबसे बड़ा काम उन्होंने तभी किया जो की, आजादी मिलने के बाद उन्होंने इस देश को उन्नति के पद पर ले गए."
शरद पवार गुट का नाम होगा 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार', EC का फैसला
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "देश में हम आज जो डेमोक्रेसी देखते हैं इस डेमोक्रेसी की शुरुआत, उसकी ताकत देने की भूमिका जवाहरलाल नेहरूजी ने की. इसके साथ-साथ देश का चेहरा बदलना हो तो साइंस और टेक्नोलॉजी उसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसमें भी उन्होंने बहुत ध्यान दिया और बहुत बड़े एलिगेशन प्रोजेक्ट थे उन क्षेत्र में काम करने के लिए लोग आगे आया करते थे, तो सरकार में उसमें ऐसी भूमिका ली और देश में कई बड़ी फैक्ट्री लगाकर देश का चेहरा बदलने का काम उन्होंने किया और ऐसे बड़े योगदान देनेवाले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे."
शपद पवार ने ये भी कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्होंने सदन में अपने भाषण की जो शुरुआत की वह शुरुआत जवाहरलाल नेहरू के ऊपर बुराई करके की. राजनीति में अलग-अलग विचारधारा होती है. मतभिन्नता होती है और जिन्होंने देश के लिए कुछ काम किया उनको हम कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते. चाहे जवाहरलाल नेहरू हों, लाल बहादुर शास्त्री हों या इंदिरा गांधी हों इन सभी ने कुछ ना कुछ देश के लिए अच्छा काम किया है. यह हम लोगों ने ध्यान में रखना चाहिए. मगर प्रधानमंत्री खुद इस पर ध्यान नहीं देते. यह बहुत बुरी बात सदन में अभी हम लोगों ने देखी.