Maharashtra News: शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से शुक्रवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवार ने अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की. शरद पवार ने कहा कि मैं आपनी भावनाओं का अनादर नहीं कर सकता, आपके प्यार के कारण, आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मैं अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं.
आपका उत्तराधिकारी कौन होगा, सवाल पर क्या बोले पवार?
इस मौके पर जब शरद पवार से पूछा गया कि आपने अपना इस्तीफा तो वापस ले लिया लेकिन आपका उत्तराधिकारी कौन होगा? इस सवाल पर शरद पवार ने कहा कि यहां बैठे पार्टी के सभी लोग मेरे उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि यहां जो बैठे हैं वो सभी देश को सम्भाल सकते हैं उन्हें मौक़ा मिलने की देरी है.
प्रेस कॉन्फ्रेस में अजित पवार की अनुपस्थिति पर क्या बोले पवार
शरद पवार से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अन्य नेता यहां उपस्थित हैं. कमिटी के फैसले के बाद मैंने अपना निर्णय वापस लिया है. हम सभी एकजुट हैं और हमने इस मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कमिटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी उपस्थित नहीं हो सकते
पवार ने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी उपस्थित नहीं हो सकते. कुछ लोग यहां हैं जबकि कुछ नहीं हैं, लेकिन आज सुबह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकसाथ यह फैसला लिया और मुझे फैसले से अवगत कराया. उस फैसले के जरिए सभी ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं. इसलिए यह सवाल उठाना कि कौन उपस्थित है कौन नहीं यह सही नहीं है.
पवार के इस्तीफा वापस लेने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वहीं शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्थित पॉर्टी के ऑफिस के बाहर जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की.
यह भी पढ़ें: NCP की समिति ने शरद पवार के इस्तीफे को किया खारिज, कार्यकर्ता बोले- 'यहां सिर्फ एक बॉस है'