Maharashtra News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार किए जाने के बाद इंडिया अलायंस (I.N.D.I.A Alliance) के घटक दल केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी बीजेपी को इस मसले पर घेरा है और कहा कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
एनसीपी संस्थापक शरद पवार ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ''मुझे लगता है कि राजनीति में जब विपक्ष के खिलाफ कुछ मिलता नहीं तो फिर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जाता है. लोग कभी न कभी सबक सिखाएंगे.'' शराब घोटाले में नाम आने के बाद ईडी ने संजय सिंह के आवास पर बुधवार को छापेमारी की थी और फिर देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं.
इंडिया गठबंधन होगा मजबूत- पवार
शरद पवार ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान भी संजय सिंह के खिलाफ टिप्पणी की थी. शरद पवार ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी से आगे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. उधर, जिस वक्त संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई उससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह अपनी मां से आशीर्वाद लेते हुए दिखे. वहीं, इस घटनाक्रम पर संजय सिंह के पिता ने कहा कि ''मैंने अपने बेटे से कहा है कि वह चिंता न करे, यह सकारात्मक परिणाम लेकर आए और इससे सरकार बदल जाएगी.'' जबकि पत्नी ने आरोप लगाए कि ईडी को जांच के दौरान कुछ नहीं मिला और बिना किसी आधार के ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
उधर, गुरुवार को संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी और संजय सिंह के वकील मौजूद रहे और अपना-अपना पक्ष रखा. संजय सिंह को दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी है. वहीं, दिल्ली, मुंबई से लेकर झारखंड में भी आप के कार्यकर्ता इस गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
य़े भी पढ़ें- Nanded: मरीजों की मौत के बाद दर्ज हुई FIR पर बोले अस्पताल के डीन, 'अभी कोई आधिकारिक पेपर नहीं मिला'