Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दल शिवसेना यूबीटी की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पेश किया जा रहा है. शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने हाल ही में यह बयान देकर सभी को चौंका दिया था कि उद्धव ठाकरे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं. हालांकि  शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस चर्चा को विराम दे दिया है.


शरद पवार ने कोल्हापुर दौरे पर कहा कि महाविकास अघाड़ी ही सीएम पद का चेहरा है और महविकास आघाड़ी का सामुदायिक नेतृत्व है और इसलिए यहां किसी एक के चेहरे की बात नहीं हो सकती. सामूहिक नेतृत्व ही हमारा चेहरा होगा.  शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने से भी इंकार कर दिया है. 


बिना चेहरे के नहीं चलेगी सरकार -  संजय राउत
महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. चुनाव से पहले संजय राउत ने कहा कि बिना सीएम के चेहरे के चुनाव लड़ना खतरनाक होगा. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा था कि उद्धव ठाकरे को सीएम का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए. राउत ने यह दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में एमवीए को सफलता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के कारण मिली थी. संजय ने कहा था कि बिना चेहरे के सरकार नहीं चलेगी. 


शरद पवार गुट ने सीट बंटवारे पर भी दी थी नसीहत
हालांकि उनके इस बयान के विपरीत शरद पवार की पार्टी के एक नेता ने कहा था कि हमें सीएम पद के उम्मीदवार की जगह राज्य की सत्ता में वापसी करने पर ध्यान देना चाहिए. जयंत पाटिल ने साथ ही आगाह किया था कि किसी भी पार्टी को अपनी तरफ से सीटों का एलान करने से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारी तेज, पुणे में पार्टी बैठक को संबोधित करेंगे अमित शाह