Sharad Pawar Resignation: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में बड़ी उठापटक शुरू हो गई है. एनसीपी नेताओं ने इस इस्तीफे का कड़ा विरोध किया है. एनसीपी नेता और कार्यकर्ता शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं. एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने एनसीपी के सभी नेताओं की ओर से शरद पवार से एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले को वापस लेने की अपील की है.


संजय राउत ने कही ये बात
शिवसेना (ठाकरे समूह) के सांसद संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे के बारे में ट्वीट किया. इस ट्वीट में राउत ने कहा है कि एक समय था जब शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने भी राजनीति के चलते पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था. शरद पवार ने भी यही किया है. लेकिन जनता के आक्रोश के कारण उस समय बालासाहेब को अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ा. शरद पवार देश की राजनीति और सामाजिक सरोकार की सांस हैं.


क्या बोले नाना पटोले?
इस बीच अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. नाना पटोले ने कहा, यह कहना मुश्किल है कि उन्होंने किन कारणों से इस्तीफा दिया है. अजित दादा को लेकर मीडिया पर जो चर्चा हो रही थी, या उनके परिवार में कोई बात थी, या उनकी तबीयत खराब होने की कोई वजह थी, इस बारे में अभी बात करना गलत होगा. आइए उनसे मिलें, सब कुछ पता करें, फिर इस बारे में बात करना उचित होगा.


नाना पटोले ने कहा, हमें लगा था कि शरद पवार आखिरी सांस तक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम करते रहेंगे. एक विचारधारा के साथ लड़ते रहेंगे. लेकिन उन्होंने किस वजह से इस्तीफा दिया है यह कहना मुश्किल है.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे पर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हमें पूरी उम्मीद है कि वे...