Sharad Pawar Resignation: '2024 में MVA की सरकार', शरद पवार के इस्तीफे पर बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान
Sharad Pawar Resign: महाराष्ट्र में बीजेपी के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शरद पवार के इस्तीफे पर कहा, शरद पवार को पता है कि भविष्य में क्या होगा. इसलिए शरद पवार अब रिटायर हो रहे हैं.
![Sharad Pawar Resignation: '2024 में MVA की सरकार', शरद पवार के इस्तीफे पर बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान Sharad Pawar Resignation BJP minister Sudhir Mungantiwar said MVA government wont come in 2024 Sharad Pawar Resignation: '2024 में MVA की सरकार', शरद पवार के इस्तीफे पर बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/2150fe790bae837788a5e542617a2cad1683170815504359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar News: वरिष्ठ नेता शरद पवार ने (2 मई) को घोषणा की कि वह एनसीपी अध्यक्ष पद से रिटायर होंगे. शरद पवार के इस ऐलान के बाद राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मच गई है. शरद पवार ने यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित पुस्तक ''लोक मांझे सांगाती'' के विस्तारित संस्करण के विमोचन समारोह में यह फैसला लिया. इस फैसले के बाद तरह-तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस पर बीजेपी के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी टिप्पणी की है.
क्या बोले मंत्री सुधीर मुनगंटीवार?
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, "शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह संसदीय मामलों में भाग नहीं लेंगे. शरद पवार ने कहा कि वह एक समिति बनाकर राष्ट्रवादी पार्टी का प्रशासन किसी वरिष्ठ नेता के हाथों में सौंपने की सोच रहे हैं. तो क्या शरद पवार लेंगे संन्यास? आज इसका कोई मतलब नहीं है. शायद तीन साल बाद भी वे सेवानिवृत्त हो सकते हैं.”
मुनगंटीवार ने आगे कहा, शरद पवार को पता है कि भविष्य में क्या होगा. इसलिए शरद पवार अब रिटायर हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि 2024 में महाविकास अघाड़ी की सरकार नहीं आ सकती. उन्होंने इसका मतलब निकाला होगा. सुधीर मुनगंटीवार ने यह भी कहा कि अगर वह सही समय पर संन्यास लेते हैं तो उन्हें 2024 की हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.
शरद पवार ने क्या कहा?
शरद पवार ने अपने इस्तीफे पर कहा, “लंबे समय के बाद अब कहीं रुकने के बारे में विचार करना आवश्यक हो गया है. इसलिए, मैंने एनसीपी अध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है." शरद पवार ने कहा, “मैं यह नहीं भूल सकता कि महाराष्ट्र और हम सभी ने पिछले 60 वर्षों में मुझे मजबूत समर्थन और प्यार दिया है. लेकिन, अब पार्टी संगठन के संदर्भ में अगली दिशा तय करना आवश्यक प्रतीत होता है.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के इस्तीफे पर शिवसेना का सनसनीखेज दावा, अजित पवार पर हमला, कहा- वो सिर्फ...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)