Sharad Pawar: 'वह राजनीति से दूर...', शरद पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का बड़ा बयान
Sharad Pawar Resignation: शरद पवार के एनसीपी चीफ के पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई है. उनके इस्तीफे पर MVA के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
![Sharad Pawar: 'वह राजनीति से दूर...', शरद पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का बड़ा बयान Sharad Pawar Resignation Congress Balasaheb Thorat Reaction he will not go away from politics Sharad Pawar: 'वह राजनीति से दूर...', शरद पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/b63dbcb995704854c30b632487907a981683084839124359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar News: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है. 'लोक माझे सांगाती' पुस्तक के संशोधित संस्करण के विमोचन समारोह में बोलते हुए, उन्होंने अचानक अपनी रिटारयमेंट की घोषणा कर दी जिससे वहां मौजूद सभी नेता, कार्यकर्ता एकदम चौंक गए. इस बीच शरद पवार के इस ऐलान के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस संबंध में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने भी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले बालासाहेब थोराट?
बालासाहेब थोराट ने कहा, शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बहरहाल, देश में आज लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बड़ी लड़ाई चल रही है. ऐसे में शरद पवार की अहमियत ही निराली है. इसलिए, वह राजनीति से दूर नहीं जाएंगे.
इस संबंध में बालासाहेब थोराट के साथ ही कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "शरद पवार जैसे दिग्गज वरिष्ठ नेता का अचानक इस्तीफा निश्चित रूप से चौंकाने वाला है. खासकर केंद्रीय स्तर पर, जब सभी विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं और भाजपा के खिलाफ गठबंधन बना रहे हैं, शरद पवार की सेवानिवृत्ति अस्वीकार्य है. हमें लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन यह फैसला उनका आंतरिक फैसला है और कांग्रेस पार्टी इस पर नजर रखे हुए है.
इस बीच, शरद पवार ने 'लोक माझे सांगाती' पुस्तक के संशोधित संस्करण के लॉन्च इवेंट में कहा, एनसीपी का गठन 1999 में हुआ था. तब से वे पिछले 24 वर्षों से अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. सार्वजनिक जीवन में यह सफर 1 मई 1960 से शुरू हुआ और 63 साल तक जारी रहा. उस 56 वर्षों में मैं किसी न किसी सदन के सदस्य या मंत्री के रूप में लगातार काम करता रहा हूं.
अब राज्यसभा की सदस्यता के 3 साल बचे हैं. इस दौरान 1 मई 1960 से 1 मई 2023 तक की लंबी अवधि के बाद राज्य और देश के मामलों पर आधिकारिक ध्यान देने का मेरा प्रयास अब कहीं न कहीं रुका हुआ माना जाना चाहिए. इसलिए बिना किसी हलचल के मैं एनसीपी चीफ के रूप में सेवानिवृत्त होने का फैसला करता हूं.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: 'महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश...', एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद रोने लगे जयंत पाटिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)