Sharad Pawar News: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के अवसर पर अचानक रिटायर की घोषणा कर दी है. शरद पवार के इस फैसले से कई लोगों को झटका लगा है. कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. इससे एनसीपी में अस्थिरता पैदा हो गई है.
शरद पवार ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
इस बीच शरद पवार ने वाईबी सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी. इस दौरान शरद पवार ने कहा, 'अगर मैंने इस्तीफा देने से पहले आपसे चर्चा की होती तो मुझे यकीन था कि आपने मुझे हां नहीं कहा होता. इस फैसले पर बैठक की जाएगी. उसके बाद हम एक से दो दिन में अंतिम फैसला देंगे. दो दिन बाद आपको ऐसे नहीं बैठना पड़ेगा."
शरद पवार ने क्या कहा?
वाईबी सेंटर के बाहर कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा, 'इस तरह का फैसला लेने से पहले साथियों से चर्चा जरूरी है. शरद पवार ने आगे कहा, “जब मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया, तो महाराष्ट्र के बाहर से कई सहयोगी यहां आए हैं. वे मुझसे बात करना चाहते हैं. मैं उनके साथ बैठक करूंगा. उसके बाद आप सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और बाहरी सहयोगियों पर भरोसा करते हुए... हम फाइनल स्टैंड लेंगे. शरद पवार ने यह भी कहा कि दो दिन बाद आपको ऐसे नहीं बैठना पड़ेगा.
बता दें, शरद पवार के इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र के एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है और एनसीपी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक ही मांग कर रहे हैं कि शरद पवार अपना फैसला वापस लें. आज एनसीपी के अगले अध्यक्ष पद को लेकर शरद बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: कौन है तानाशाह? पीएम मोदी की आलोचना के बाद चंद्रशेखर बावनकुले का उद्धव ठाकरे पर पलटवार