Sharad Pawar के इस्तीफे पर Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- इस फैसले से मची खलबली, हम...
Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे के बाद MVA के नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं धीरे-धीरे सामने आ रही है. इसपर अब संजय राउत ने भी बड़ा बयान दिया है.
Sharad Pawar Resignation: शरद पवार के इस्तीफे के बाद ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने कहा, हमारी भूमिका Wait and Watch है. पवार साहेब के इस न्यूज से देश की राजनीति में खलबली मची हुई है. आने वाले समय में हम इस चीज को देखेंगें. एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायर की घोषणा की है. इसके बाद इस फैसले की प्रदेश और देश में जोरदार चर्चा शुरू हो गई. एनसीपी कार्यकर्ता और नेता इससे नाखुश हैं.
क्या बोले संजय राउत?
एनसीपी के वर्कर्स ने उन्होंने शरद पवार से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है. वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में भी हलचल जारी है. इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, शिवसेना (ठाकरे समूह) के सांसद संजय राउत ने पवार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का उदाहरण दिया. वे मंगलवार (2 मई) को मुंबई में बोल रहे थे.
संजय राउत ने कहा, 'मेरी जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से रिटायर होने का ऐलान किया है. उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है. शरद पवार जैसे नेता राजनीति और समाज से कभी संन्यास नहीं लेते. लेकिन यह उनका पार्टी का आंतरिक मामला है. शिवसेना के लिए उनके फैसले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. चूंकि वह शरद पवार हैं, इसलिए मैं केवल इतना कहूंगा कि देश और महाराष्ट्र को उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन की जरूरत है.
उन्होंने कहा, 'मैंने शरद पवार का बयान सुना कि उन्होंने इतने सालों तक राज्य और देश का नेतृत्व किया है और आगे भी करते रहेंगे. किसी पद से रिटायर होने का मतलब राजनीति और समाज को छोड़ना नहीं है. एनसीपी में इनकी बैठकें चल रही हैं. कुछ निर्णय लिए जाएंगे. हालांकि ये घटनाक्रम अचानक हुआ है, ये घटनाक्रम सभी के लिए चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें: NCP चीफ के तौर पर सुप्रिया सुले की राह शरद पवार ने यूं की आसान, अजित पवार के पर कतरे?