Abu Azmi on Sharad Pawar: समाजवादी पार्टी ने शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की मांग की है. अबू आजमी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय शरद पवार साहब का एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देखर उसपर पुनः विचार करने का निर्णय बिलकुल सही है, हमें पूरी उम्मीद है की वे अपना इस्तीफा वापस लेंगे. सत्ताधारियों द्वारा आज महाराष्ट्र को नफरत की आग में झोंका जा रहा है ताकि उनकी सत्ता कायम रहे, ऐसे में पवार साहब की मौजूदगी बेहद जरूरी है जिनके उत्कृष्ट और अनुभवी नेतृत्व से महाविकास अघाड़ी के जरिये उन्होंने सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता से बहार का रास्ता दिखाया था. सिर्फ महाराष्ट्र को ही नहीं, देश को आपकी जरूरत है.'
शरद पवार के इस्तीफे ने सबको चौंकाया
सभी लोगों को चौंकाते हुए अनुभवी राजनीतिज्ञ शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिस राजनीतिक संगठन को उन्होंने दो दशक से अधिक समय पहले बनाया था. शरद पवार ने कहा , "मैंने एनसीपी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है." उनकी इस घोषणा के बाद से सभी नेता भावुक हो गए और मांग करने लगे की वो अपना फैसला वापस लें.
क्या बोले शरद पवार?
महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज, 82 वर्षीय पवार ने कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि दशकों के लंबे करियर के बाद, किसी को कहीं रुकने के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा, "राज्यसभा में मेरा तीन साल का कार्यकाल बाकी है. मैं अब से चुनाव नहीं लड़ूंगा. इन तीन सालों में मैं राज्य और देश से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दूंगा. मैं कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं लूंगा.
पवार ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह राजनीति से पीछे नहीं हट रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरे साथियों, भले ही मैं एनसीपी चीफ पद से हट रहा हूं, लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं."