Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (NCP Supriya Sule) से बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नाना पटोले ने कहा, 'राहुल गांधी एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने सुप्रिया सुले से बात की और उनसे पूछा कि वह कैसे मदद कर सकते हैं.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले से एनसीपी के प्रमुख के रूप में शरद पवार के इस्तीफे पर बात की.
शरद पवार के इस्तीफे से एनसीपी में खलबली
मंगलवार को, शरद पवार ने अपने इस्तीफे का एलान किया था. जिसके बाद कई नेता और कार्यकर्ता भावुक हो गए थे और शरद पवार से फैसले को वापस लेने की मांग की है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के अनुसार, एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के कई अनुरोधों के बावजूद पवार ने अपना मन बदलने से इनकार कर दिया है. मंगलवार, 2 मई को एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने घोषणा की कि वह एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं और कहा कि एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति भविष्य की कार्रवाई तय करेगी.
कार्यकर्ताओं की एक ही मांग
शरद पवार ने ये एलान अपनी आत्मकथा के दूसरे संस्करण के लांच के दौरान की थी. बाद में, अजित पवार ने बताया कि शरद पवार ने चीजों पर विचार करने के लिए दो से तीन दिन का अनुरोध किया है. शरद पवार ने जब इस्तीफा दिया तो पवार की उपस्थिति में एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के फैसले का विरोध किया और नारे लगाने लगे की वो अपना फैसला वापस लें. कार्यकर्ता इस जिद पर अड़े रहे कि जबतक शरद पवार अपना फैसला वापस नहीं ले लेते वो हॉल से बाहर नहीं निकलेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'महाराष्ट्र में स्थिति और चिंताजनक', इस मुद्दे पर शिंदे-फडणवीस सरकार पर आदित्य ठाकरे का निशाना