Sharad Pawar News: शरद पवार ने इस्तीफा लिया वापस तो क्या होगा? लगाए जा रहे हैं ये कयास
Sharad Pawar के इस्तीफे की अचानक घोषणा से एक और बात स्पष्ट हो गई है कि अगर कोई नेता एनसीपी में उनके खिलाफ किसी षड़यंत्र या साजिश करता है
Sharad Pawar Resign: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख रहे शरद पवार के इस्तीफे से महाराष्ट्र के राजनीति हलचल बढ़ गई है. शरद पवार ने सोमवार को अपनी किताब के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि वह एनसीपी चीफ के पद से इस्तीफा देंगे. हालांकि उनके इस एलान के बाद एनसीपी के लिए ही असहज स्थिति हो गई और तमाम नेता मंच पर ही भावुक हो गए. माना जा रहा है कि पवार के इस्तीफे के फैसले की जानकारी उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले, भतीजे अजित पवार को जानकारी थी.
उधर, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की ओर से जारी मान मनौव्वल के बीच आसार हैं कि अगले दो से तीन दिन में पवार अपना इस्तीफा वापस ले लें. हालांकि इस फैसले का क्या असर होगा? अव्वल तो पवार अगर अपना इस्तीफा वापस लेते हैं तो एनसीपी में कुछ खास नहीं बदलेगा. पार्टी की में परिस्थतियां जस की तस बनी रहेंगी.
कोई षड़यंत्र या साजिश करता है तो...
पवार के इस्तीफे की अचानक घोषणा से एक और बात स्पष्ट हो गई है कि अगर कोई नेता एनसीपी में उनके खिलाफ किसी षड़यंत्र या साजिश करता है या उसका हिस्सा होता है तो उसका उसे खामियाजा भुगतना होगा.बीते दिनों अजित पवार के बीजेपी का साथ जाने के अटकलों के बीच उन्होंने कहा था कि वह आखिरी सांस तक पार्टी में बने रहेंगे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अजित के इस बयान के बाद भी अटकलों का खत्म न होता देख पवार इसी तरह का बड़ा असर चाहते थे.
पवार के इस्तीफे के बाद जब कार्यकर्ता भावुक हुए तो अजित ने उन्हें संभालने की कोशिश की. जब उन्होंने कार्यकर्ताओं को पवार के फैसले के लिए मनाने की कोशिश की तो उन पर अविश्वास के संकेत भी मिले. पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना था कि सुप्रिय सुले भी इस पर अपनी बात रखें. हालांकि अजीत ने सुले को बोलने से मना कर दिया. माना जा रहा है कि अजित के इस कदम से कई लोग नाराज हुए होंगे क्योंकि पवार फैमिली में पहले भी सत्ता को लेकर संघर्ष सामने आते रहे हैं लेकिन शरद पवारने हमेशा इससे इनकार किया है.