Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) के इस्तीफे के बाद एनसीपी (NCP) का अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में चर्चा चल रही है. एनसीपी का अध्यक्ष बनने की रेस में सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और अजित पवार (Ajit Pawar) का नाम चर्चा में है लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं है क्योंकि शरद पवार ने अंतिम फैसला लेने के लिए दो-तीन दिनों का वक्त मांगा है. एनसीपी का नया अध्यक्ष किसे बनाया जाए इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) की अपनी प्रतिक्रिया दी है.


शिवसेना (यूबीटी) ने सुप्रिया सुले के नाम की पैरवी की


शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने आज परोक्ष तौर पर एनसीपी के नए अध्यक्ष के लिए सुप्रिया सुले के नाम की पैरवी की. सामना में अजित पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि अजित पवार की राजनीति का अंतिम उद्देश्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना है. उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले लंबे समय से दिल्ली में रहती हैं, उन्हें दिल्ली का अनुभव भी अच्छा है.


शरद पवार के इस्तीफे से MVA पर नहीं होगा असर- उद्धव ठाकरे


इस बीच गुरुवार (4 मई)  को उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया कि शरद पवार के पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने के फैसले से महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पवार ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे विपक्ष की एकता को नुकसान पहुंचे. ठाकरे ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि तानाशाही के खिलाफ हैं. उद्धव ने कहा, ‘‘एनसीपी के घटनाक्रम का एमवीए गठबंधन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.’’ हालांकि, ठाकरे ने पवार के पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 


Maharashtra: कांग्रेस के बजरंग दल बैन करने के वादे पर उद्धव ठाकरे ने दे डाली नसीहत, कहा- 'ऐसे मुद्दे...'