Remarks On Supriya Sule: सुप्रिया सुले पर टिप्पणी से भड़के एनसीपी कार्यकर्ता, मंत्री अब्दुल सत्तार के घर पर पथराव, सत्तार ने माफी मांगी
Remarks On Supriya Sule: सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मंत्री अब्दुल सत्तार को एनसीपी और कांग्रेस ने घेरा है. सत्तार के माफी मांगने का भी कोई असर नहीं दिख रहा है.
Comment On Supriya Sule: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) के एक बयान के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है. अब्दुल सत्तार के एनसीपी सांसद और शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री सत्तार के आवास के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर पथराव भी किया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. एनसीपी ने उनको बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी की तरफ से पुलिस को पेन ड्राइव भी दी गई है. उस पेन ड्राइव में वो वीडियो है जहां सत्तार, सुले के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे हैं.
विवाद बढ़ने पर मंत्री अब्दुल सत्तार ने माफी मांगी
मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री अब्दुल सत्तार बचाव की मुद्रा में आ गए और इस बात से इनकार किया कि उन्होंने सुले के खिलाफ कोई भी अपशब्द कहा है. उन्होंने कहा कि वह मीडिया के खोखे से जुड़े तंज पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला को लगता है कि मैंने उन्हें नाराज किया है, तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं और क्षमा चाहता हूं. सत्तार ने साफ किया कि उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा, उन्हें बदनाम करने और निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है. एनसीपी के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने भी सत्तार की अभद्र भाषा की आलोचना की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सत्तार की राज्य कैबिनेट से हो बर्खास्तगी
एनसीपी के नेताओं ने अभद्र टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अब्दुल सत्तार की राज्य कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग की है. एनसीपी का कहना है कि सत्तार के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. पूरे विवाद पर सुप्रिया सुले के पति सदानंद सुले ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ऐसे नेता अपनी पुरुषवादी सोच से बाहर नहीं निकलते हैं और महिलाओं के खिलाफ जहर उगलकर अपने चरित्र और क्षमताओं को उजागर करते रहते हैं.
इस्तीफे के मुद्दे पर सत्तार को मिला पार्टी का साथ
इस बीच इस्तीफे के मुद्दे पर मंत्री अब्दुल सत्तार को अपनी पार्टी का साथ मिला है. बालासाहेबबांची शिवसेना (Balasahebanchi Shivsena) के प्रवक्ता दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने साफ कह दिया है कि मंत्री अब्दुल सत्तार का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. वे कहते हैं कि प्रवक्ता होने के नाते हमने सत्तार के बयान के लिए पहले ही माफी मांग ली है. हम शरद पवार और सुप्रिया सुले का सम्मान करते हैं. लेकिन उनके इस्तीफा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
औरंगाबाद जिला स्थित सिल्लोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सत्तार ने शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का जिक्र करते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, जब संवाददाताओं ने उनसे खोखे पर तंज के बारे में सवाल किया था. अब्दुल सत्तार ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते समय सुप्रिया सुले को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें- Sanjay Bhandari Extradition: हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन की कोर्ट ने दी मंजूरी, लाया जाएगा भारत