Maharashtra: क्या मीटिंग में अजित पवार ने कोई ऑफर दिया? शरद पवार ने सवाल पर दिया ये जवाब
Sharad Pawar Ajit Pawar Meeting: अजित पवार और शरद पवार के बीच पिछले हफ्ते शनिवार को मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. अब शरद पवार ने फिर बयान दिया है.
Maharashtra News: शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच हुई मुलाकात ने महाराष्ट्र की सियासत को हिलाकर रख दिया है. शरद पवार के सहयोगी दलों की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी हैं. दावा ये भी किया गया कि शरद पवार को अजित पवार ने कोई ऑफर दिया था. अब इस पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने खुद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार से मीटिंग के दौरान किसी ऑफर पर बात नहीं हुई है. अजित पवार ने कोई ऐसी बात बैठक के दौरान नहीं कही. शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के नेता अगर कोई बयान दे रहे हैं तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
बता दें कि शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के घर पर शरद पवार और उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच बैठक हुई थी. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. इस मुलाकात को लेकर शरद पवार पहले भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि भतीजे अजित पवार से हुई मुलाकात का महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं होगा. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे शामिल हैं.
Maharashtra: संजय राउत का बड़ा बयान- 'मुझे नहीं लगता कि शरद पवार जीते जी बीजेपी से...'
चाचा से हुई मुलाकात पर अजित पवार का भी बयान सामने आया था. अजित पवार ने कहा था कि उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो शरद पवार के भतीजे हैं इसलिए कुछ लोग बिना वजह के इस तरह का प्रचार कर रहे हैं. अजित पवार ने कहा कि वो (शरद पवार) हमारे परिवार के मुखिया हैं और इस मुलाकात को दिल पर नहीं लेना चाहिए.
संजय राउत ने क्या कहा?
वहीं शरद पवार के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार इतने बड़े कब हो गए कि वो शरद पवार को ऑफर दें. उन्होंने कहा कि शरद पवार ही वो शख्स हैं जिन्होंने अजित पवार को बनाया है. वो (शरद पवार) चार बार सीएम रहे हैं और कई बार केंद्र में मंत्री रहे हैं.