महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि कुछ सालों में महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया है. इस वजह से इसका पतन हो रहा है. शरद पवार अपनी पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के लिए पुणे जिले के चिंचवाड़ में प्रचार करने आए थे. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में राहुल कलाटे बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी शंकर जगताप से मुकाबला करेंगे.
पवार ने एक रोड शो के दौरान राहुल कलाटे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. इस जनसभा में उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र राज्य कभी देश में नंबर एक जगह पर था, लेकिन हाल के ही दिनों में ये गलत लोगों के हाथों में चला गया है, जिससे राज्य का पतन हुआ है." उन्होंने आगे कहा कि चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी अभाव है. पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके में एक ऑटो हब है. बीते 10 सालों में यहां सत्ता पर काबिज लोगों ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. मुझे यकीन है कि यहां अच्छे दिन जल्द वापस आएंगे.
चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी ने पार्टी के दिवंगत नेता लक्ष्मण जगताप की पत्नी मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप को हटाकर उनके भाई शंकर जगताप को उम्मीदवार बनाया है, जो अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि 2019 के चुनावों में राहुल कलाटे को लक्ष्मण जगताप ने 38 हजार वोटों से हराया था.
एनसीपी शरद पवार की पार्टी के प्रत्याशी राहुल कलाटे ने बीते 8 नवंबर को चिंचवाड़ में पदयात्रा भी कि थी. इस पदयात्रा में राहुल कलाटे को जनता की तरफ से जनसमर्थन भी प्राप्त हुआ था. चिंचवाड़ की जनता ने पदयात्रा के दौरान कलाटे से कहा कि इस बार जनता परिवर्तन चाहती है. बीजेपी पार्टी के लिए चिंचवाड़ सीट को जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है. महाराष्ट्र में 20 नवबंर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है.
यह भी पढ़ें- CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का तंज, 'यह हटेंगे तो...'