Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शरद पवार ने लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के सिलसिले में शरद पवार ने NCP के कार्यकर्ताओं और नेताओं के अलग-अलग समूहों से भी मुलाकात की. इस दौरान पवार ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने बिना किसी से चर्चा किए ही इस्तीफे का एलान क्यों कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का दुःख भी जताया कि वह अपने फैसले पर कार्यकर्ताओं को विश्वास में नहीं ले सके.


इस्तीफे पर कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं से कोई सलाह-मशविरा न करने के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि अगर वह ऐसा करते तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता. उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं के समूह से कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि वह अपने फैसले पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के भरोसे में नहीं ले पाए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि छः मई को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में जो भी फैसले होंगे, उन्हें मंजूर होगा.


BJP के साथ NCP समझौता करेगी या नहीं? शरद पवार ने 2019 में पीएम मोदी को दिया था ये जवाब


उत्तराधिकारी को चुने जाने पर कोई चर्चा नहीं- प्रफुल्ल
पवार  ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह NCP अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे. उधर, NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि जब तक शरद पवार पद से हटने के अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते, तब तक वह पार्टी प्रमुख बने रहेंगे और उनके उत्तराधिकारी को चुने जाने पर कोई चर्चा नहीं होगी.


NCP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की फैसला वापस लेने की अपील के बावजूद पवार अभी नहीं माने हैं.


पटेल ने कहा, “पवार ने कल कहा था कि पीढ़ीगत बदलाव होना चाहिए. शायद वह चाहते थे कि नई पीढ़ी आगे बढ़े. हममें से कोई भी इसके बारे में पहले से नहीं जानता था. उन्होंने कुछ समय मांगा है और हमें उन्हें वह देना चाहिए.”