Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर शरद पवार हुए भावुक, 'वैश्विक राजनेता...'
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह सरकार में कृषि मंत्री रहे एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार ने कहा कि उनका जाना एक असहनीय क्षति है.
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें वैश्विक स्तर का नेता बताया.
मनमोहन सिंह के कार्यकाल में शरद पवार 10 सालों तक कृषि मंत्री रहे. उन्होंने कहा, ''मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. हमारे देश ने अपने सबसे महान अर्थशास्त्रियों में से एक, एक दूरदर्शी सुधारवादी और एक वैश्विक राजनेता को खो दिया है.''
पवार ने कहा, ''उनका जाना एक असहनीय क्षति है - वे एक ईश्वरीय आत्मा थे, जो विनम्रता, सहनशीलता, सहिष्णुता और करुणा के प्रतीक थे. भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार के रूप में, उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
भारताचे माजी पंतप्रधान डॉ. मनमोहन सिंह यांच्या निधनाची बातमी ऐकून अतीव दु:ख झाले. आपल्या देशाने एक महान अर्थतज्ज्ञ, द्रष्टा सुधारणावादी आणि जागतिक धुरंधर नेता गमावला आहे.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) December 26, 2024
त्यांच्या रूपाने एक ईश्वरीय आत्मा स्वर्गाच्या प्रवासाला निघून गेला ही अतिशय वेदनादायक बातमी आहे. डॅा. मनमोहन… pic.twitter.com/QsvqAEwSwA
बारामती से एनसीपी (एसपी) की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट निष्ठा ने भारत को महत्वपूर्ण समय में आगे बढ़ाया. बुद्धिमता और विनम्रता के साथ हमारे राष्ट्र की प्रगति को आकार दिया. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
मनमोहन सिंह को गुरुवार (26 दिसंबर) को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘उनका आयु संबंधी चिकित्सा उपचार जारी था और वह घर पर अचानक बेहोश हो गए. उन्हें घर पर तत्काल होश में लाने के प्रयास किए गए. उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर दिल्ली एम्स लाया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.''
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सहित इन नेताओं ने जताया शोक