शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर साफ किया रुख, बोले- ' मेरी कोशिश होगी कि...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बारामती की जनता से खास अपील की.
Maharashtra News: एनसीपी-एसपी मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को कहा कि यह उनकी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र पर नियंत्रण स्थापित किया जाए, जिसके लिए उनकी पार्टी को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव मे जीत हासिल करनी होगी. शरद पवार ने बारामती सीट पर बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule_ को मिली जीत को लेकर कहा, '' चुनाव के दौरान लोग चुप थे, पार्टी के पदाधिकारी मुझसे कहते थे कि लोग चुप हैं, खुलकर नहीं बोल रहे हैं. मैंने कहा कि चिंता न करें, भले ही वे कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन ईवीएम पर सही बटन दबाएंगे. और वही हुआ.''
बता दें कि एनसीपी-एसपी ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की 8 सीटें जीती हैं जबकि पार्टी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने चचेरे भाई और डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराया है. चुनाव के परिणाम के बाद पवार बारामती में लोगों से मिल रहे हैं और राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
पवार ने चुनाव के लिए जनता से एकजुट रहने कहा
इसी सिलसिले में वह बारामती के शिरसुफल गांव में कार्यक्रम को संबोधित किया जहां शरद पवार ने कहा कि जब ईवीएम मशीन से काउंटिंग शुरू हुई तो जादू देखा गया क्योंकि जनता ने बड़ी संख्या में मतदान किया था. शरद पवार ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता से एकजुट रहने की अपील की. पवार ने कहा, ''आगामी तीन-चार महीनों में राज्य में चुनाव हैं. मेरी यह कोशिश रहेगी कि राज्य पर नियंत्रण करूं. इसके लिए हमें विधानसभा चुनाव जीतना होगा.''
पीएम मोदी की टिप्पणी पर शरद पवार ने कही यह बात
शरद पवार ने कहा कि वह राज्य में चार बार सीएम, केंद्र में कृषि मंत्री और रक्षा मंत्री रहे. पवार ने कहा कि ''यह तभी संभव हो जब वहां आपकी सामूहिक शक्ति मौजूद हो. आपने जो समस्या मेरे सामने रखी है, मैं उनका समाधान करने की कोशिश करूंगा.'' पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने उन विषयों पर बात की, जिनसे उन्हें बचना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन में टूट का खतरा! उद्धव ठाकरे ने विधानसभा की सभी सीटों के लिए किया ये ऐलान