Maharashtra News: एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग सरकार स्थिर रहेगी और व्यापार-कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक उपाय शुरू करेगी. बारामती में व्यापारियों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई उनकी आलोचना को तवज्जो नहीं दी और उनका ध्यान उचित मदद के साथ क्षेत्र में व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर होगा.


शरद पवार ने कहा, "राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था ठोस होनी चाहिए. एक मजबूत अर्थव्यवस्था व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देती है और आज हम सभी यही उम्मीद करते हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार स्थिर रहेगी और वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी."


शरद पवार ने पहले भी पीएम मोदी पर साधा था निशाना


इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या उनके पास प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के लिए पर्याप्त 'जनादेश' है. पवार ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल करने से चूक गई और केंद्र में नयी गठबंधन सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगियों का समर्थन लेना पड़ा.


शरद पवार ने कहा था, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. लेकिन, शपथ लेने से पहले क्या उन्हें देश की जनता का जनादेश मिला था? क्या देश की जनता ने उन्हें इसके लिए सहमति दी? उनके (बीजेपी) पास बहुमत नहीं था. उन्हें तेलुगु देशम पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मदद लेनी पड़ी. उनकी वजह से ही वे सरकार बना पाए.’’


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी नीत मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पिछली सरकारों से अलग है. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान मोदी जहां भी गए (प्रचार के लिए), उन्होंने सरकार को 'भारत सरकार' नहीं कहा... इसे ‘मोदी सरकार, मोदी की गारंटी’ कहा जाता था. आज वह मोदी गारंटी नहीं रही. आज मोदी सरकार नहीं रही. आज आपके वोट की वजह से उनको कहना पड़ रहा है कि आज ये मोदी सरकार नहीं है, ये भारत सरकार है. आज आपके वोट की वजह से उनको अलग तरीका अपनाना पड़ रहा है.’’


ये भी पढ़ें- Maharashtra Shiv Mandir: महाराष्ट्र में मिला 11वीं सदी का शिव मंदिर, तीन शिलालेखों की भी हुई खोज, इसपर लिखी है ये बात