Sharad Pawar: 'मेरे रास्ते में आने वाले को...', शरद पवार ने दी बड़ी चेतावनी, अजित पवार पर भी वार
Sharad Pawar on Sunil Shelke: शरद पवार आज लोनावला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अजित पवार से लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है.
Maharashtra Politics: एनसीपी संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद पवार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए मैदान में उतर चुके हैं. उनके समर्थक पुणे जिले के विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित कर रहे हैं. आज लोनावला में शरद पवार ने कार्यकर्ताओं की एक सभा आयोजित की है. इस सभा में अजित पवार गुट से कई कार्यकर्ता शरद पवार गुट में लौट आये हैं.
इस नेता को दी चेतावनी
शरद पवार ने सुनील शेल्के को कड़ी चेतावनी दी है. लोनावला में पवार ने कहा, याद रखें कि आपके उस आवेदन पत्र पर मेरे हस्ताक्षर हैं. यदि आप भविष्य में ऐसा कुछ करते हैं, तो यह मत भूलिए कि वे मुझे शरद पवार कहते हैं. मैं उस तरफ नहीं जा रहा हूं, लेकिन अगर जाऊंगा तो किसी को छोड़ूंगा नहीं.
बीजेपी पर बोला हमला
सभा को संबोधित करते हुए, शरद पवार ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी वॉशिंग मशीन है, आरोप लगाओ और पार्टी में शामिल होकर इसे धो डालो, बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.'' अपने भाषण में शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण पर भी निशाना साधा और मुंबई के आदर्श सोसायटी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण की संलिप्तता का भी जिक्र किया.
डिप्टी सीएम पर हमला
अजित पवार पर हमला बोलते हुए शरद पवार ने कहा, जब प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सहकारी बैंक और जल संसाधन विभाग में घोटाला करने का आरोप लगाया तो मैंने कहा कि हिम्मत है तो जांच करा लें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. लेकिन क्या हुआ, वो आरोपी अब बीजेपी में हैं.
शरद पवार ने विज्ञापनों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. पवार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह गारंटी दे रहे हैं, लेकिन वह नागरिकों के पैसे से विज्ञापन करके गारंटी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'NCP को भी उतनी ही सीटें मिले, जितनी...', अजित पवार गुट ने बढ़ाई BJP की टेंशन