Sharad Pawar: क्या बीजेपी के साथ मिलेगी NCP? शरद पवार के इस बयान के बाद से शुरू हुई ये चर्चा, जानें- क्या कहा
NCP and BJP: अंजली दमानिया के दावे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति का तापमान बढ़ गया है. बीजेपी के साथ एनसीपी जाएगी या नहीं इसको लेकर अब पार्टी प्रमुख का बयान सामने आ चुका है.
Sharad Pawar and BJP: सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने हाल ही में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "आज मैं काम के सिलसिले में मंत्रालय गई थी. वहां एक शख्स ने मुझे रोका और एक दिलचस्प जानकारी दी. उनके मुताबिक 15 विधायक बाहर होने वाले हैं और अजित पवार बीजेपी के साथ जा रहे हैं."
जवाब देने से बचते नजर आए अजित पवार
अंजली दमानिया के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी हो रही है. इस बीच बुधवार को अजित पवार भी इस संबंध में जवाब देने से बचते रहे हैं. अजित पवार ने कहा, "मेरे जैसा छोटा कार्यकर्ता इतने बड़े व्यक्ति के बारे में क्या कहेगा?" ऐसा बयान देकर अजित पवार सीधा जवाब देने से बचते रहे हैं. अजित पवार बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं? इसे लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.
शरद पवार ने दिया ये जवाब
इस सिलसिलेवार घटनाक्रम के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने तीन शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी एनसीपी? पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, "मुझे नहीं पता." शरद पवार भी सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र में सत्ता के संभावित हस्तांतरण को लेकर संशय गहराता नजर आ रहा है.
कांग्रेस की बैठक में रहे थे अनुपस्थित
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली में सभा की. इस बैठक से शरद पवार नदारद रहे. इस बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, 'बैठक के दिन मैं दिल्ली में नहीं था. मुझे बुलाया गया. लेकिन मुझे आज और कल यहां कुछ काम था. इसलिए मैं दिल्ली जाऊंगा और उनसे मिलूंगा.