अजित पवार ने साथ क्यों छोड़ा? शरद पवार ने ABP न्यूज़ से किया ये बड़ा दावा
Sharad Pawar Interview: शरद पवार ने ABP न्यूज़ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पवार ने अपने भतीजे के आरोपों का भी जवाब दिया है.
Sharad Pawar Exclusive Interview: महाराष्ट्र में एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद लोकसभा चुनाव में अजित पवार गुट और शरद पवार गुट चुनावी मैदान में आमने-सामने है. एक तरफ जहां अजित पवार अपने चाचा को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शरद पवार ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच शरद पवार ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत में बीजेपी के साथ गठबंधन करने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है.
शरद पवार ने बीजेपी के साथ जाने के आरोपों, अजित पवार ने शरद पवार का साथ क्यों छोड़ा, क्या अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को मनाने की कोशिश की थी इन सवालों का उन्होंने खुलकर जवाब दिया है.
बीजेपी के साथ जाने के आरोपों पर बोले शरद पवार
शरद पवार से इसका जवाब देते हुए कहा, "बीजेपी के साथ हम गए क्या? लोग बातें करते हैं. हमने जायजा लिया पर हम गए नहीं."
अजित पवार ने अपने चाचा का हाथ क्यों छोड़ा?
एनसीपी संस्थापक शरद पवार ने कहा, "इसका जवाब अजित पवार से पुछ लेना, प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले कई लोगों पर आरोप लगाया था. मोदी ने कहा था एनसीपी भ्रष्टाचारी पार्टी है."
बीजेपी के साथ चलने के लिए अजित पवार ने आपको मनाने की कोशिश की थी?
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा, "एक साल पहले सब लोग आए थे और सरकार में जाने के लिए आग्रह कर रहे थे. लोग बोल रहे थे कि हम पर आरोप लगा रहे हैं और हमें जेल में डाला जा सकता है. अगर सत्ता में जाएंगे तो जेल जाना नहीं पड़ेगा. इससे हमें छुटकारा दे दो."
अजित पवार का बड़ा दावा
कल अजित पवार ने ABP न्यूज़ से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दावा किया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक और उनके चाचा शरद पवार 2014, 2017 और 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के इच्छुक थे. अजित पवार ने कहा कि 2014 में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच सरकार बनाने का फैसला हुआ था, हालांकि बाद में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन से सरकार बनी थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव के सीएम वाले बयान पर आदित्य ठाकरे बोले- '2019 में बीजेपी और शिवसेना के बीच...'