Maharashtra News: एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि दिल्ली में कुछ नेताओं के दिमाग पर सत्ता चढ़ गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे ने वापस उसे जमीन पर ला दिया. शरद पवार ने साथ ही दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महाविकास अघाड़ी (MVA) के पक्ष में जाएंगे. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने सांगली जिले में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''मोदी आधारहीन बयान दे रहे थे.'' शरद पवार ने कहा, ''प्रचार के दौरान पीएम मोदी को 400 सीटें जीतने का भरोसा था. वह जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की आलोचना करते रहे और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे जो कि आम लोगों से मिलकर उनकी समस्या समझने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव के नतीजे ने दिल्ली में इन नेताओं को धरातल पर ला दिया है.''


शरद पवार ने की रोहित पाटिल को समर्थन देने की मांग
लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां एनसीपी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह आठ सीटें जीतने में कामयाब रही. चुनाव के नतीजों से उत्साहित महाविकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच शरद पवार की पार्टी ने एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. दरअसल, शरद पवार ने तासगांव-कवथे महांकाल सीट पर रोहित पाटिल को समर्थन देने की अपील की है. 


सीएम के चेहरे पर यह बोले थे शरद पवार
महाराष्ट्र में बीते दिनों एमवीए के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. यह चर्चा तब शुरू हुई थी जब संजय राउत ने अप्रत्यक्ष रूप से उद्धव ठाकरे का नाम आगे किया था. इस पर शरद पवार की पार्टी ने कहा था कि किसी चेहरे की जगह हमें सत्ता में वापस आने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. जबकि शरद पवार ने खुद कहा था कि महविकास आघाड़ी का सामूहिक नेतृत्व है और इसलिए किसी एक चेहरे की बात नहीं हो सकती. 


ये भी पढ़ें- Mumbai Hit And Run Case: 'उसे कितनी पीड़ा हुई होगी...', पत्नी को खोने के बाद फफक-फफक कर रोने लगा पति