Devendra Fadnavis Statement: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की आलोचनाओं का शरद पवार ने तीखा जवाब दिया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, "हमने 1977 में सरकार बनाई थी लेकिन उस समय बीजेपी मेरे साथ थी. शायद उस समय देवेंद्र फडणवीस प्राइमरी स्कूल में थे. इसलिए उन्हें उस समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह गुमनाम रहकर ऐसा बयान देते हैं." शरद पवार ने एनसीपी में हुए बदलाव पर भी टिप्पणी की.


शरद पवार ने फडणवीस पर साधा निशाना
एकनाथ शिंदे करें तो बेईमानी है और पवार साहब करें तो कूटनीति है? यह सवाल पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ''पवार ने ऐसा कब किया? उन्हें हमें बताना चाहिए कि उन्होंने ऐसा कब किया. हमने 1977 में सरकार बनाई लेकिन उस समय बीजेपी मेरे साथ थी. वे तब युवा थे, इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया होगा.'' हो सकता है उन्हें पिछला इतिहास पता न हो. लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने सबके साथ मिलकर सरकार बनाई थी. उस समय जनसंघ के उत्तमराव पाटिल उप मुख्यमंत्री थे. तब हशु अडवाणी और कुछ अन्य सदस्य थे. हो सकता है कि वे इसमें रहे हों.


फड़णवीस ने क्या कहा?
ABP Majha के अनुसार, चंद्रपुर में मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए देवेंद्र फड़णवीस ने शरद पवार का जिक्र करते हुए 1977 की घटनाओं का जिक्र किया. शरद पवार पर निशाना साधते हुए फड़णवीस ने 1977 में अपनी बनाई सरकार का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "शरद पवार वसंतदादा पाटिल के मंत्रिमंडल से 40 विधायकों के साथ बाहर आए. उन्होंने तत्कालीन बीजेपी के साथ सरकार बनाई. वह सरकार दो साल तक चली. अगर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उस सरकार को बर्खास्त नहीं किया होता, तो वह सरकार पांच साल तक चलती.


देवेंद फड़णवीस ने कहा था कि एनसीपी में ओबीसी को सिर्फ दिखावे के लिए लिया जाता है, उन्हें किसी भी पद का मौका नहीं दिया जाता है. इसका जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि एक बार फिर यह फड़णवीस की अज्ञानता है. छगन भुजबल NCP के पहले महाराष्ट्र अध्यक्ष थे. वो इन सब बातों पर ध्यान दिए बगैर बयानबाजी करते हैं. लोग जानते हैं. लोगों का यह भी अनुभव है कि उनके द्वारा उठाया गया प्रश्न वास्तविकता पर आधारित नहीं है.


ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई के इन 17 रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी तस्वीर, यात्रियों को मिलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं