Maharashtra: 'सरकार डर रही', चुनाव के मुद्दे पर सीएम शिंदे पर बरसे शरद पवार, फडणवीस के बयान पर किया पलटवार
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान दिया था कि 'एनसीपी साढ़े तीन जिलों की पार्टी है'. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा, वे कुछ भी कह सकते हैं.
Sharad Pawar Statement: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सतारा में कहा, सरकार स्थानीय निकायों के चुनाव स्थगित कर रही है, जिसका मतलब है कि यह सरकार लोगों का सामना करने से डर रही है. कर्मवीर भाऊराव पाटिल की 64वीं पुण्यतिथि के मौके पर शरद पवार ने सतारा में कर्मवीर समाधि पर नमन किया. उस समय अनिल पाटिल, श्रीनिवास पाटिल, रामसेठ ठाकुर, भागीरथ शिंदे, अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, शशिकांत शिंदे, बालासाहेब पाटिल आदि मौजूद थे.
'एनसीपी साढ़े तीन जिलों की पार्टी'
फडणवीस ने एक बयान दिया था कि 'एनसीपी साढ़े तीन जिलों की पार्टी है'. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा, वे कुछ भी कह सकते हैं. इनकी विशेषता यह है कि ये बिना काम किए केवल शब्दों से खेलने में निपुण होते हैं. वे उनमें से एक हैं.
MVA के बीच घमासान
प्रदेश में एक ओर जहां सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के बीच सियासी घमासान जारी है, वहीं दूसरी ओर देखने में आ रहा है कि महाविकास अघाड़ी में सहयोगी दल भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस पर पवार ने कहा, अघाड़ी में सभी मुद्दों पर सभी एकमत नहीं होते. हर कोई अपने लक्ष्यों को अपने तरीके से व्यक्त करता है जैसे सभी की अलग-अलग रणनीतियां होती हैं.
पवार ने दिया जवाब
शरद पवार ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे आलोचना का जवाब देते हुए कहा, उन्होंने 'सामना' में जो लिखा उसे हम महत्व नहीं देते. लिखना उनका अधिकार है. हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं और हम इससे संतुष्ट हैं.
शिंदे सरकार पर बोला हमला
पवार बोले, प्रदेश में कई काम लंबित हैं. कई फाइलें सरकार के फैसले की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. अजित पवार ने आलोचना की है कि लोग अपना काम नहीं करवा रहे हैं और अधिकारियों पर दबाव है. पवार ने कहा, अजित पवार विपक्षी दल के नेता हैं. उन्हें पता है कि राज्य में क्या चल रहा है. इसलिए उन्हें इस मामले पर टिप्पणी करने का अधिकार है.
हमने कर्नाटक में नौ उम्मीदवार उतारे हैं. हम जानते हैं कि इन नौ सीटों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन हमने यहां सभी समुदायों के उम्मीदवारों को तरजीह दी है और क्योंकि हम कर्नाटक में राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं, इसलिए हमने वहां उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP विधायक के इस बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने दे डाली कार्रवाई की चेतावनी, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?