Sharad Pawar on Muslim Reservation: महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव पांच चरणों में खत्म हो चुका है. देश के अन्य राज्यों में अभी दो चरणों के लिए मतदान बाकी है. यूं तो चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे, लेकिन बीजेपी ने अभी से दावा करना शुरू कर दिया है की पार्टी ने पांच चरणों में 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं देश में मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी बयानबाजी तेज है. इस बीच अब शरद पवार का एक बयान सामने आया हैं जहां उन्होंने बीजेपी के दावे और मुस्लिम आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है.
शरद पवार का अमित शाह पर निशाना
शरद पवार ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. पवार ने अमित शाह के 5 चरण में 300 से ज्यादा सीटों के दावे पर जवाब देते हुए कहा, "अमित शाह एक जिम्मेदार पद पर हैं. उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए. वो 400 क्या वो तो 480 सीट भी बोल सकते हैं. अगर प्रधानमंत्री बोलते तो कोई बात नहीं थी. वो आजकल कुछ भी बोलते हैं. अमित शाह को जरा ध्यान देकर बात करनी चाहिए."
इसके बाद शरद पवार से सवाल पूछा गया कि 'सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन मुस्लिम आरक्षण देगी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हमनें 20 साल पहले महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण दिया था. वो कोर्ट में भी टिका था. हमें ज्यादा कुछ बोलने की जरुरत नहीं है. मुस्लिम आरक्षण छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है."
अमित शाह का दावा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि पहले पांच दौर के मतदान में बीजेपी 310 के पार पहुंच गई है और कांग्रेस को इस बार 40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं. शाह ने कहा, "पहले पांच चरणों में INDI गठबंधन का सफाया हो गया है. मैं आपको बता रहा हूं, इस बार कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं और अखिलेश यादव को चार सीटें भी नहीं मिलेंगी."