Maharashtra Politics: शरद पवार ने चुनाव से पहले किया बड़ा दावा, BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें?
Lok Sabha Election 2024: शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की क्या स्थिति है और उनकी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ सकती है.
Sharad Pawar on Maharashtra Lok Sabha Election: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और बेरोजगारी के कारण किसान और आम लोग खुश नहीं हैं. इसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरा होगा और बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
महाराष्ट्र के नासिक में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने यह भी कहा कि राज्य में लोगों का झुकाव महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के प्रति अधिक दिखाई दे रहा है.
'शासकों से नाखुश हैं किसान'- शरद पवार
शरद पवार ने कहा, 'किसान वर्तमान शासकों से नाखुश हैं. नासिक, धुले, पुणे और सतारा में प्याज किसानों में नाखुशी है. केंद्र की गन्ना और इथेनॉल नीति से किसान नाखुश हैं. वे अन्य कृषि उपज की कीमतों से नाखुश हैं. बेरोजगारी के कारण भी लोग दुखी हैं. सत्ताधारी दल को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'विभिन्न दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती कीमतें, प्याज, इथेनॉल और चीनी उद्योग से संबंधित मनमानी नीतियों ने राज्य में कृषक समुदाय को परेशान कर दिया है. आगामी संसदीय चुनाव में सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
'ईडी-सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी'
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया, 'केंद्र सरकार के पास लोगों को अपने प्रदर्शन के रूप में दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए, वह हम पर हमला करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.'
शरद पवार ने आरोप लगाया, 'ईडी का इस्तेमाल केवल (बीजेपी के) विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है. हालांकि ईडी द्वारा लोगों के खिलाफ आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन सजा की दर बहुत कम है. 2014 में केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई. उसके बाद से ईडी ने 121 लोगों के खिलाफ जांच की. इनमें से 115 विपक्षी दलों से हैं. इनमें बीजेपी का एक भी नेता शामिल नहीं है.'
'हमने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया'
एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रमुख ने आरोप लगाया, 'हसन मुश्रीफ, प्रताप सरनाईक, यामिनी जाधव जैसे नेताओं पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, लेकिन सत्ता पक्ष में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. संप्रग शासन के दौरान भी ईडी ने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन उनमें से केवल तीन बीजेपी नेता थे. हमने सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया.'
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे शरद पवार
जानकारी के लिए बता दें, शरद पवार गुरुवार 14 मार्च को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भाग लेने वाले हैं. यात्रा बुधवार को धुले से नासिक जिले के मालेगांव पहुंची.
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार का खुलासा
लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर वार्ता पर, शरद पवार ने कहा, 'चुनाव कार्यक्रम संभवतः अगले 3-4 दिनों में घोषित किया जाएगा. एमवीए सहयोगी मिलकर चुनाव का सामना कर रहे हैं. हमने तय कर लिया है कि कौन किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा और 3-4 सीटों पर फैसला लंबित है. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) को कुछ सीटें देने का फैसला किया गया है. अगर वह हमारे साथ आएंगे तो हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.'
पवार ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नासिक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी, जबकि राकांपा (शरदचंद्र पवार) डिंडोरी सीट से चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: BJP Candidates List: महाराष्ट्र की 20 सीटों पर BJP के उम्मीदवारों का ऐलान, नितिन गडकरी समेत इन नेताओं का नाम