India Alliance: महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से कल एक प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा. पिछले कई दिनों से उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी जारी है. आज उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने 'X' पर इस बात की जानकारी दी है कि कल सुबह 11 बजे तीनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी.


बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे?
इस प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव गुट की तरफ से संजय राउत, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से जयंत पाटिल, कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोराट मौजूद रहेंगे. इसी समय महाविकास आघाड़ी के अंतिम फॉर्मूले की घोषणा की जाएगी. सांगली, भिवंडी और मुंबई जिले मै फ्रेंडली मैच होगा या फिर तीनों में सहमती हुई है यह कल स्पष्ट होगा.


संजय राउत ने आगे बताया कि प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और शोभा गायकवाड़ समेत कई नेता संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित रहेंगे. संजय राउत ने कहा, "महाविकास आघाड़ी में सबकुछ ठीक हैं. अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है, शिंदे गुट में अभी सीट विभाजन नहीं हुई है. महाविकास आघाड़ी में सबकुछ ठीक है. इसी बात को लेकर हमलोग कल पीसी करेंगे. यहां वोट मांगने के लिए योगी जी आते हैं, योगी जी को यूपी में रहना चाहिए क्योंकि हमें मालूम है कि वहां स्थिति ठीक नहीं है."


उद्धव ठाकरे ने शिवसेना UBT के लिए अबतक 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 3 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों की घोषणा की थी। नामांकन करने वालों में वैशाली दारेकर-राणे भी शामिल हैं, जो प्रमुख कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के पास है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है.


ये भी पढ़ें: Pune Murder News: पुणे से लापता इंजीनियरिंग छात्रा की अहमदनगर में हत्या, एक दोस्त समेत तीन आरोपी गिरफ्तार