MVA Meeting in Maharashtra: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं के साथ बुधवार (23 अगस्त) को बैठक की. दरअसल, ये बैठक अगले सप्ताह मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की होने वाली बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए की गई थी. 


इस बैठक के संबंध में एक सीनियर नेता ने बताया कि एमवीए की बैठक में तैयारी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. आयोजन समिति के प्रमुख कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, '31 अगस्त को होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक के एजेंडे को राष्ट्रीय नेता अंतिम रूप देंगे.'


सीट बंटवारे को लेकर अशोक चव्हाण ने क्या कहा?


बैठक के उद्देश्य को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि, 'आगामी बैठक का लक्ष्य सीटों का बंटवारा नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को टक्कर देने की रणनीति बनाना है.' इस दौरान आगामी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक चव्हाण ने बताया कि, 'सीटों के बंटवारे जैसे सारे मुद्दे (बाद में) बातचीत के माध्यम से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हल कर दिये जाएंगे. यदि महा विकास आघाड़ी महाराष्ट्र में सफल हो सकता है तो यह (ऐसा प्रयोग) देश में भी हो सकता है.'


बैठक में एमवीए के ये बड़े नेता हुए शामिल


मुंबई के एक होटल में हुई इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा और वर्षा गायकवाड़, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत और आदित्य ठाकरे और एनसीपी की सुप्रिया सुले ने भी हिस्सा लिया. ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी. विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनौती देने के लिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) का गठन किया है. विपक्षी दलों के इस मोर्चे में 26 दल शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3 Landing: डिप्टी CM अजित पवार ने दी ISRO को बधाई, कहा- 'PM मोदी के नेतृत्व में देश...'