Lok Sabha Elections: MVA में सीटों पर बढ़ी तनातनी! प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, इन सीटों पर नहीं बन रही सहमति
Lok Sabha Elections: महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर अभी तक उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पाई है. आज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया गया है.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के अंदर सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस में बात नहीं बन रही है. आज तीनों नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी जो अब नहीं होगी. सहमति नहीं बनने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. तीनों पार्टीयों में कई सीटों को लेकर विवाद चल रहा है. उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मध्य मुंबई और सांगली से पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस को लेकर कांग्रेस ने नाराजी जतायी है.
इन सीटों पर फंसा पेंच?
कांग्रेस सांगली, दक्षिण मध्य मुंबई के साथ-साथ भिवंडी सीट की मांग कर रही थी. भिवंडी की सीट पर शरद पवार ने भी दावा किया है. सूत्रों के मुताबिक आज शरद पवार की पहली लिस्ट आ सकती है. सभी उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, पर तीनों पार्टी में सहमति नहीं बन पाई जिसके कारण इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया.
महायुती में भी फंसा है पेंच
महायुती (MVA) में ठाणे लोकसभा सीट, पालघर लोकसभा सीट, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट, नासिक सीट, संभाजीनगर (औरंगाबाद) लोकसभा सीट और धाराशिव (उस्मानाबाद) लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना में सहमति नहीं बन पा रही है.
बीजेपी के आदेश से खलबली
महाराष्ट्र में चुनाव 2024 को लेकर महायुती यानि अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग पर भी पेंच फंसा हुआ है. महायुति में सीट शेयरिंग का मामला कुछ इस तरह उलझा है की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सीएम शिंदे को दो घोषित उम्मीदवारों को बदलने के लिए कहा है. इस सुझाव से शिंदे सेना में खलबली मच गई है.
यहां बता दें एकनाथ शिंदे ने अबतक कुल आठ शिवसेना उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इसमें ज्यादातर उम्मीदवारों को दोबारा टिकट दिया गया है. बीजेपी ने सीएम एकनाथ शिंदे से हिंगोली लोकसभा सीट से हेमंत पाटिल और हाटकणंगले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दारीशील माने उम्मीदवार को बदलने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: 'नागपुर मेरा संसदीय क्षेत्र, अगर मौका मिलता तो...', कांग्रेस नेता नितिन राउत का बड़ा दावा