Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता विद्या चव्हाण ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी बहू को बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगाने के लिए उकसाया.


विद्या चव्हाण ने चित्रा वाघ का ऑडियो क्लिप सुनाया
एनसीपी नेता विद्या चव्हाण और बीजेपी की चित्रा वाघ के बीच विवाद खत्म होता नजर आ रहा है. ABP माझा के अनुसार, विद्या चव्हाण ने एक ऑडियो क्लिप चलाया जिसमें वह कह रही थीं कि चित्रा वाघ ने उनकी बहू को उकसाया और उनसे उन पर आरोप लगाने को कहा. उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस का एक ऑडियो क्लिप भी चलाया जिसमें वह कह रहे थे कि चित्रा वाघ को उन्हें बदनाम करने के लिए यह प्रदर्शन कराया गया था.


शरद पवार गुट ने लगाए ये आरोप
पीटीआई के अनुसार, पूर्व विधायक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी नेता ने उनकी बहू को एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार की आलोचना करने के लिए भी उकसाया. इस दौरान उन्होंने अपनी बहू गौरी और वाघ के बीच कथित बातचीत का ऑडियो भी सुनाया.


चव्हाण ने कहा, ‘‘तीन अदालतों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई घरेलू हिंसा का मामला नहीं है. इसके बावजूद चित्रा वाघ मेरी बहू को भड़काने की कोशिश कर रही हैं... मैंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि मेरे परिवार के सदस्यों को परेशान न किया जाए क्योंकि मैंने बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाई. लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने मेरे अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया है.’’


प्रतिक्रिया में, वाघ ने अपने आरोप को दोहराया कि चव्हाण परिवार ने अपनी बहू को परेशान किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक इंसान के तौर पर गौरी की मदद की, न कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण.’’


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने चला बड़ा दांव, उत्तर भारतीयों को लुभाने के लिए बनाया खास प्लान