Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच बारामती सीट पर लड़ाई भी धीरे-धीरे दिलचस्प होती जा रही है. इस सीट पर वर्तमान सांसद सुप्रिया सुले हैं जो शरद पवार की बेटी हैं. इस सीट पर अजित पवार ने भी सुप्रिया सुले को टक्कर देने का मन बना लिया है. खबर है कि इस सीट पर वो अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बना सकते हैं. बारामती में इस समय पवार परिवार से ननद और भाभी की उम्मीदवारी को लेकर काफी चर्चा है.
बारामती सीट पर घमासान
अजित पवार जहां बारामती के गांव-गांव में सभाएं कर रहे हैं, वहीं अब ऐसा लग रहा है कि शरद पवार भी इस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में शरद पवार ने बारामती लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की है. साथ ही अजित पवार लगातार वोटरों को डायवर्ट करने का काम कर रहे हैं. इस सीट पर 'पवार बनाम पवार' की कड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है. अजित पवार को टक्कर देने के लिए अब शरद पवार अपने खेमे को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसलिए उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं.
बारामती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र दौंड, इंदापुर, बारामती, पुरंदर भोर, खडकावासला आते हैं। इनमें बारामती से एनसीपी के अजित पवार, इंदापुर से एनसीपी के दत्तात्रेय भरणे, दौंड से बीजेपी के राहुल कूल, पुरंदर से कांग्रेस के संजय जगताप और भोर-वेल्हा से कांग्रेस के संग्राम थोपटे और खडकवासल से भीमराव तपकिर शामिल हैं. इनमें से दो कांग्रेस विधायक महाविकास अघाड़ी के साथ हैं। तो वो दोनों विधायक सुप्रिया सुले के पक्ष में होंगे. लेकिन बाकी जगहों पर सुप्रिया सुले और शरद पवार को चुनाव के लिए नई व्यवस्था बनानी होगी.
शरद पवार और सुप्रिया सुले के पीछे कई पुराने कार्यकर्ता हैं. लेकिन अजित पवार ने कई कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कमर कस ली है. अजित पवार ने गांव स्तर पर बैठकें करनी शुरू कर दी हैं.
इन पदाधिकारियों की बैठकें पुणे में हो रही हैं. इन बैठकों में पार्टी और लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. इस बीच सुप्रिया सुले और शरद पवार की मुलाकात होगी. साथ ही पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी करेंगे. चूंकि इस साल बारामती में ननद और भाभी के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है इसलिए इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Fire Breaks: मुंबई के मीरा भायंदर में लगी भीषण आग, धुआं के उठ रहे बड़े-बड़े गुबार