Mumbai News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां पर उनकी सर्जरी होगी. यह उनके हाथ से संबंधित है. शरद पवार अस्पताल पहुंच गए हैं. एनसीपी ने एक बयान में ये जानकारी दी. साल 1967 में शरद पवार और प्रतिभा पवार की शादी हुई थी. एनसीपी नेताओं के बीच 'काकी' के नाम से मशहूर प्रतिभा पवार को अक्सर पार्टी की अभिभावक के रूप में देखा जाता है, लेकिन वह कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं.
सुप्रिया सुले इनकी बेटी हैं जो बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं. प्रतिभा पवार के पिता सदाशिव शिंदे भारतीय क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर थे. 1946 से 1952 के बीच उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेला था.
प्रतिभा पवार का राजनीति में नहीं है लेकिन साल 2019 में जब अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी तब उन्हें वापस लाने में प्रतिभा पवार की अहम भूमिका रही. शरद पवार ने अपनी ऑयोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने अपनी ऑयोबायोग्राफी में लिखा कि प्रतिभा पवार और अजित पवार के बीच गहरा रिश्ता रहा है.
पवार ने अपनी किताब में लिखा है, "अजीत के भाई श्रीनिवास को उनके साथ संवाद बनाए रखने के लिए कहा गया था...मेरी पत्नी प्रतिभा और अजीत एक मजबूत बंधन साझा करते हैं. प्रतिभा कभी राजनीतिक घटनाक्रम में नहीं पड़तीं लेकिन अजित का मामला परिवार से जुड़ा था." हालांकि इस बार अजित पवार अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. एनसीपी में फूट पड़ चुकी है. यहां तक कि अजित पवार गुट ने उन्हें एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक घोषित कर दिया है. अजित पवार महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम हैं.