Share Market Investment Fraud Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के रहने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने 'शेयर कारोबार' घोटाले का शिकार होकर 94 लाख रुपये गंवा दिये. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.


कल्याण क्षेत्र के इस व्यक्ति के साथ नौ अप्रैल से 21 मई के बीच धोखाधड़ी की गई. पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि वह 'द वैल्यू टीम ए 13' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के संपर्क में आया जिसके कई सदस्य खुद को विशेषज्ञ बता रहे थे और शेयर बाजार के जरिए पैसा कमाने का सीक्रेट तरीका बता रहे थे.


पुलिस ने बताया कि इन 'विशेषज्ञों' ने शिकायतकर्ता को उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक और एप्लिकेशन का उपयोग करके निवेश करने के लिए प्रेरित किया. पीड़ित व्यक्ति ने 93.6 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन उसे कोई पैसा वापस नहीं मिला. अपने साथ हुए धोखे का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. खड़कपाड़ा पुलिस थाना प्रभारी ने कहा, 'हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हमारी टीम सबूत जुटाने और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.'


इसी तरह का एक मामला महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से सामने आया है. यहां निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर चार लोगों से 3.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी किशन पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में हुई है. पुलिस का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ और लोग धोखधड़ी की शिकायत कर सकते हैं.


अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने जून 2021 से दिसंबर 2023 के बीच चार व्यक्तियों से धोखाधड़ी की थी. अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर चारों को शेयर में निवेश करने पर हर महीने सात से आठ प्रतिशत का मुनाफा मिलने का लालच दिया और उनसे 3.19 करोड़ रुपये लिए. उन्होंने पीड़ितों को मुनाफे या मूल का कभी कोई पैसा नहीं लौटाया.'' अधिकारी ने बताया कि दोनों को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: UGC-NET परीक्षा रद्द होने को आदित्य ठाकरे ने बताया एजुकेशन इमरजेंसी, बोले- 'केंद्र सरकार को लाखों...'