नवी मुंबई में महिला की हत्या पर राज ठाकरे की पत्नी बोलीं, 'मुझे नहीं लगता कि कोई पार्टी...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में महिलाओं की हत्या के मामले पर राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है.
Maharashtra News: नवी मुंबई में महिलाओं की हत्या की घटना पर एमएनएस चीफ राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे बेहद नाराज हैं और उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है और कहा है कि मुझे घटना कैसे हुआ यह नहीं जानना मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि क्या कार्रवाई की गई है.
मीडिया से बातचीत में शर्मिला ठाकरे ने कहा, ''मैं बहुत नाराज हूं बताते हुए खेद हो रहा है. मुंबई से आते हुए दो केस पता था. कार में थी तो एक और केस हो गया. मैंने पुलिस को मजबूती से कहा है कि कमिश्नर और उसके नीचे के पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी है कि महिलाएं कैसे सुरक्षित हों. मुझे नहीं लगता कि कोई पार्टी बुरे लोगों के पीछे खड़ी होगी और पुलिस को कहेगी कि अपराधी को दंड मत दो.''
कब लागू होगा निर्भया से जुड़ा कानून- शर्मिला
शर्मिला ने आगे कहा,''मैं चाहती हूं कि आरोपियों को दंड दिया जाए और ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. सिर्फ लव जिहाद का कहने से फायदा नहीं होगा. मंदिर में एक घटना हुई है. यह धर्म का विषय नहीं है. कोई भी धर्म का हो, उसे सजा मिलनी चाहिए. जो व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है उसे सजा मिलनी चाहिए. मैं अभी सीएम को निवेदन देती हूं कि उनसे मिलूंगी. जो निर्भया के समय कानून लाया गया तो उसका लागू नहीं किया गया था. भारत में कितनी महिलाएं लापता हैं, कितनों का रेप हो रहा है और कितनों को मारा जा रहा है. सबके पास रिकॉर्ड है. लेकिन कानून कब लागू होगा.''
Belapur | "I am very upset. This is shameful. I have told the police that the area under their jurisdiction should be safe for women. People should have a fear of the police. It is the police's responsibility to ensure that such incidents do not happen. There is no religion in… pic.twitter.com/NhoyO2AV91
— ANI (@ANI) July 30, 2024
महिला का स्टेशन के पास मिला था शव
बता दें कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव मिलने के दो दिन बाद कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दाऊद शेख है.पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता और शेख एक-दूसरे के संपर्क में थे और हत्या के दिन मिले थे. दोनों के बीच तीखी बहस हुई हो सकती है. लेकिन हत्या के पीछे का सटीक मकसद अभी पता नहीं है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों को उद्धव ठाकरे की सलाह, 'पीएम मोदी से मिलें क्योंकि वह खुद...'