Shashikant Warishe Murder: पत्रकार की हत्या मामले में गरम हुई राजनीति, अजित पवार ने खड़े किए कई सवाल, बोले- मास्टरमाइंड...
Maharashtra: पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या मामले में विपक्ष ने शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवेसना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने इस हत्याकांड को लेकर देवेंद्र फडणवीस को पत्र भी लिखा है.
Maharashtra Politics: पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या (Journalist Shashikant Warishe) के मामले को लेकर प्रदेश का राजनीतिक पारा गरमाता नजर आ रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde-Fadnavis Government) पर निशाना साध रहा है. नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार (Ajit Pawar) ने आज औरंगाबाद (Aurangabad) में मीडिया को जवाब देते हुए शिंदे-फडणवीस सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा.
अजित पवार ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना?
अजीत पवार ने कहा, “जिस तरह से एक पत्रकार की हत्या की गई और जो हादसा कोंकण संभाग में हुआ हमें पता होना चाहिए कि इसके पीछे कौन है, मास्टरमाइंड कौन है. क्या कर रही है ये सरकार, पुलिस तंत्र? क्या सब सो रहे हैं? लोगों को पता ही नहीं चलता कि अगर इस तरह की घटनाएं बड़े-बड़े लोगों के साथ होने लगें तो आम लोग किसकी ओर देखें? इस राज्य में कानून व्यवस्था कैसे रहेगी? इन सबकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. इसकी जांच होनी चाहिए."
ये सरकार की नाकामी है: अजित पवार
लोकसत्ता में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा अजित पवार ने कहा, “27 तारीख से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस बारे में आवाज उठाएंगे. यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है और इस महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और जब से सरकार आई है तब से हो रही है, यह सरकार की नाकामी है.
शिवेसना (ठाकरे गुट) ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र
शिवेसना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस हत्याकांड को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को पत्र भी लिखा है. इतना ही नहीं देवेंद्र फडणवीस द्वारा आंगनबाड़ी बैठक में दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए संजय राउत ने शशिकांत वारिशे हत्याकांड पर भी बड़ा बयान दिया है.