MLA Prakash Surve on Sheetal Mhatre Video: एकनाथ शिंदे गुट की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे का एक वीडियो वायरल होने के बाद से राज्य का राजनीतिक पारा गरम हो गया है. विधायक प्रकाश सुर्वे इस मामले पर चुप क्यों हैं जबकि शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच जुबानी जंग चल रही है. ऐसा सवाल किया जा रहा है. इस बीच विधायक प्रकाश सुर्वे ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा है.


जानिए प्रकाश सुर्वे ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश सुर्वे ने कहा, “मैं स्वास्थ्य कारणों से पिछले महीने 18 से 26 फरवरी तक वॉकर्ड अस्पताल में भर्ती था. वर्तमान में मैं गले के संक्रमण से पीड़ित हूं और लगातार खांसी के कारण बोलने में कठिनाई हो रही है. लेकिन पिछले शनिवार को हुए कार्यक्रम के बाद यह गलत धारणा बन गई है कि मैं कुछ नहीं कह रहा हूं."


वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी कड़ी मेहनत और लोगों के प्यार के कारण दो बार चुना गया हूं. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे विरोधी मेरे निर्वाचन क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से अपने राजनीतिक जीवन से निराश होकर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ जैसी विकृत हरकतें कर रहे हैं. यह उनके राजनीतिक अवसाद को दर्शाता है."


उन्हें बताया खुद की बहन 
“लोक प्रकल्प के उद्घाटन के बाद 11 मार्च को मुख्यमंत्री की रैली में भारी भीड़ ने भाग लिया था. इस समय पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे जो कि मेरी बहन हैं. देखने में आ रहा है कि महिलाओं का अपमान करने की विकृत मानसिकता से इस तरह की बात हुई है. यह महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाता है."


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: '...तो हिंदू धर्म किसने छोड़ा- शिवसेना या बीजेपी', इस बात पर उद्धव ठाकरे ने की पीएम मोदी की आलोचना