Uddhav Thackeray: 'गोमूत्र में फंसकर रह गया BJP का हिंदुत्व', उद्धव ठाकरे ने PM मोदी और अमित शाह पर भी बोला हमला
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी का हिंदुत्व गोमूत्र में ही फंसकर रह गया है'
Uddhav Thackeray on PM Modi and Amit Shah: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की समीक्षा करते हुए कहा की बीजेपी का हिंदुत्व गोमूत्र में ही फंसकर रह गया. उन्होंने अपने हिंदुत्व को बताते भी कहा की उनका हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे का दिया हुआ हिंदुत्व है. महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना वर्षगांठ मनाने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी का राज्यव्यापी पदाधिकारी शिविर मुंबई में आयोजित किया गया है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बोला हमला है.
उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला
उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अफजल खान का रूप बताया है. उद्धव ने कहा, अमित शाह को मणिपुर जाकर भी कोई फायदा नहीं हुआ और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा की मणिपुर राज्य में आग लगी है और आप अमेरिका के लिए निकल पड़े. उन्होंने ये भी कहा की रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रोकने का दावा करते हैं तो जाइए मणिपुर... उससे रोक कर बात को सच करके दिखाए. उद्धव ठाकरे ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा, मेरे पास देने को कुछ नहीं हैं फिर भी आप लोग मेरे साथ हैं और आप लोगों का साथ ही मेरे लिए जरूरी है.
शिवसेना की वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को शिंदे गुट और ठाकरे गुट के एक बार फिर आमने-सामने होने की संभावना है. शिंदे गुट की ओर से वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस बार शिंदे गुट में कुछ अधिकारी शामिल होंगे. ठाकरे गुट का कार्यक्रम हर साल की तरह माटुंगा स्थित शनमुखानंद हॉल में आयोजित होगा. उद्धव ठाकरे इस बार मार्गदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में शामिल होने पर संजय राउत ने कसा तंज, बोले- 'स्वार्थी लोगों की...'