Shilpa Bodke Resignation: शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने गुरुवार को यह दावा करते हुए पार्टी छोड़ दी कि उनके सहयोगी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में, पार्टी की पूर्वी विदर्भ इकाई की पदाधिकारी शिल्पा बोडके ने नेतृत्व पर उन्हें टिशू पेपर के रूप में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने पत्र में दावा किया कि कुछ नेता पार्टी के विस्तार की दिशा में काम करने के बजाय साजिश रचने में व्यस्त हैं और उन्हें अधिक महत्व दिया जा रहा है.


कुछ दिन पहले बबनराव घोलप ने दिया था इस्तीफा
शिवसेना ठाकरे समूह के नेता बबनराव घोलप ने कुछ दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इससे ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा था. बबनराव घोलप को ठाकरे गुट ने शिरडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संपर्क मंत्री पद से हटा दिया गया था. तभी से चर्चा थी कि वह ठाकरे गुट में नाखुश हैं. उन्होंने पहले उपनेता के पद से इस्तीफा दिया लेकिन उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया. इसके बाद घोलप ने सांसद संजय राउत से भी व्यक्तिगत मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था.


बता दें, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के अंदर नेताओं के इस्तीफा का दौर जारी है, गठबंधन में एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ दी. सबसे पहले तो कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया और और इसके बाद वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए. इसके बाद 48 साल से पार्टी के साथ रहे बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और वो अजित पवार की एनसीपी में चले गए. कांग्रेस इस झटके से बाहर निकल ही रही थी कि तभी उसे दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना विधायक का दावा, कहा- 'मैंने 1987 में किया था बाघ का शिकार, गले में पहने दांत'