Maharashtra Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल हो गया सस्ता, शिंदे सरकार ने आज से घटा दिए दाम, जानिए कितने रुपये हुए कम
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी है. इसी के साथ राज्य में पेट्रोल पांच रुपये और डीजल तीन रुपये सस्ता हो जाएगा.
Maharashtra Petrol-Diesel Price: पूरे देश सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में ना तो कोई कटौती की गई थी ना ही कोई बढ़ोतरी हुई. लेकिन महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए वाहन ईंधन के दाम कम कर दिए हैं. बता दें कि शिंदे सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर तीन रुपये कम करने का निर्णय लिया है. यानी महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा. सरकार के इस फैसले से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी. हालांकि इसके चलते सरकार पर 6 हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ जाएगा.
दाम कम हो जाने के बाद कितना हो जाएगा मुंबई में फ्यूल का रेट
राज्य सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया है. गौरतलब है कि फिलहाल मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रती लीटर बेचा जा रह है. वहीं शिंदे सरकार द्वरा वैट कम किए जाने के बाज अब शहर में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.बता दें कि इससे पहले मई में भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट में 2.08 रुपये घटाए गए थे. वहीं डीजल पर 1.44 रुपये की कटौती की गई थी.
महाराष्ट्र में वैट से सबसे ज्यादा होती है कमाई
बता दे कि महाराष्ट्र राज्य में वैट से सबसे ज्यादा कमाई होती है. आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य ने 2021-22 में वैट के जरिए अब तक 34,002 रुपये की कमाई की है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: बागी विधायकों के खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपये, NCP ने लगाया बड़ा आरोप