एक्सप्लोरर
Advertisement
नए साल पर शिर्डी साईं मंदिर में चढ़ा इतने करोड़ का दान, कई किलो सोने का भी आया चढ़ावा
Shirdi News: शिरडी महोत्सव 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक आयोजित हुआ. 8 लाख से अधिक भक्तों ने साईं बाबा का दर्शन किया और 16.61 करोड़ रुपये का दान दिया.
Shirdi Sai Sansthan: महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन,आम भक्तों के लिए वीआईपी पास की खास व्यवस्था की गई थी.
इस 9 दिन के महोत्सव के दौरान 8 लाख से अधिक साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए, इस दौरान भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया. संस्था के मुताबिक..क्रिसमस अवकाश, चालू वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में दान. टोल पास, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन दान, चेक/डीडी और मनीआर्डर के माध्यम से 01,96,44,200/- रुपये..04,65,73,698/- रुपये..कुल 15 करोड़ 97 लाख 37 हजार 281 रुपये का दान कैश प्राप्त हुआ
9,47,750 लाडू प्रसाद पैकेट की हुई है बिक्री
साथ ही 809.220 ग्राम सोना (54,49,686/- रुपये) और 14 किलो 398 ग्राम चांदी (09,93,895/- रुपये) दान किया गया है. इस प्रकार संस्था को कुल 16 करोड़ 61 लाख 80 हजार 862 रुपये विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं. साथ ही इस अवधि के दौरान 06 लाख से अधिक साईं भक्तों ने श्री साईं प्रसादालय में निःशुल्क प्रसाद भोजन का लाभ उठाया. भोजन पैकेट से 1 लाख 35 हजार से अधिक साईं भक्त लाभान्वित हुए हैं. इसके साथ ही 09,47,750 लाडू प्रसाद पैकेट की बिक्री हुई है और 1 करोड़ 89 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं. साथ ही 5,98,600 साईं भक्तों ने मुफ्त बूंदी प्रसाद पैकेट का लाभ उठाया.
13 लाख रुपये के सोने के हार का दान चढ़ाया था
साईबाबा संस्थान के मुताबिक..संस्थान को प्राप्त दान का आवंटन साईबाबा अस्पताल और साईनाथ अस्पताल,साईं प्रसादालय मुफ्त भोजन, संगठन के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बाह्य रोगियों के लिए दान, साई की सुविधा के लिए विभिन्न गतिविधियों और विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए किया जा सकता है. कुछ दिन पहले एक साईं बाबा भक्त महिला ने मंदिर में बाबा को 13 लाख रुपये के सोने के हार का दान चढ़ाया था.
इस 9 दिन के महोत्सव के दौरान 8 लाख से अधिक साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए, इस दौरान भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया. संस्था के मुताबिक..क्रिसमस अवकाश, चालू वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में दान. टोल पास, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन दान, चेक/डीडी और मनीआर्डर के माध्यम से 01,96,44,200/- रुपये..04,65,73,698/- रुपये..कुल 15 करोड़ 97 लाख 37 हजार 281 रुपये का दान कैश प्राप्त हुआ
9,47,750 लाडू प्रसाद पैकेट की हुई है बिक्री
साथ ही 809.220 ग्राम सोना (54,49,686/- रुपये) और 14 किलो 398 ग्राम चांदी (09,93,895/- रुपये) दान किया गया है. इस प्रकार संस्था को कुल 16 करोड़ 61 लाख 80 हजार 862 रुपये विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं. साथ ही इस अवधि के दौरान 06 लाख से अधिक साईं भक्तों ने श्री साईं प्रसादालय में निःशुल्क प्रसाद भोजन का लाभ उठाया. भोजन पैकेट से 1 लाख 35 हजार से अधिक साईं भक्त लाभान्वित हुए हैं. इसके साथ ही 09,47,750 लाडू प्रसाद पैकेट की बिक्री हुई है और 1 करोड़ 89 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं. साथ ही 5,98,600 साईं भक्तों ने मुफ्त बूंदी प्रसाद पैकेट का लाभ उठाया.
13 लाख रुपये के सोने के हार का दान चढ़ाया था
साईबाबा संस्थान के मुताबिक..संस्थान को प्राप्त दान का आवंटन साईबाबा अस्पताल और साईनाथ अस्पताल,साईं प्रसादालय मुफ्त भोजन, संगठन के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बाह्य रोगियों के लिए दान, साई की सुविधा के लिए विभिन्न गतिविधियों और विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए किया जा सकता है. कुछ दिन पहले एक साईं बाबा भक्त महिला ने मंदिर में बाबा को 13 लाख रुपये के सोने के हार का दान चढ़ाया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement