Shiv Jayanti in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, शिव जयंती समारोह में 500 लोगों के शामिल होने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के मामले कम होने के साथ ही कई पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने शिव जयंती समारोह में 500 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दे दी है.
![Shiv Jayanti in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, शिव जयंती समारोह में 500 लोगों के शामिल होने के प्रस्ताव को दी मंजूरी Shiv Jayanti in Maharashtra: Maharashtra government's big decision, approval for 500 people to attend Shiv Jayanti celebrations Shiv Jayanti in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, शिव जयंती समारोह में 500 लोगों के शामिल होने के प्रस्ताव को दी मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/20038dbfdc8e9c9a779a7f539bf82597_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Jayanti in Maharashtra: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने 19 फरवरी को शिव जयंती (Shiv Jayanti) समारोह में 500 लोगों और इस अवसर पर आयोजित शिवज्योत (Shiv Jyoti) दौड़ के लिए 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने के राज्य के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव गृह राज्य मंत्री शंभूराजे देसाई की ओर से आया था. गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती पर ये समारोह मनाया जाता है.
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
वहीं गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि शिव जयंती समारोह के दौरान उपस्थिति को लेकर गृह विभाग ने विशेष मामले के रूप में सीएम की मंजूरी का प्रस्ताव पेश किया था. मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके बाद गृह विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 1966 नए कोरोना मरीज, 12 मरीजों की हुई मौत
गृह विभाग ने महामारी के मद्देनजर जारी की है एडवाइजरी
वहीं गृह विभाग ने महामारी के मद्देनजर जनता के लिए शिव जयंती समारोह ऑनलाइन और टेलीविजन नेटवर्क पर देखने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे राज्य भर में शिवाजी के किलों में भीड़ न लगाएं या इस अवसर को चिह्नित करने के लिए रैलियों और जुलूसों का आयोजन न करें.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)