महाराष्ट्र में गृह विभाग को लेकर महायुति में नहीं सुलझा पेच, शिंदे गुट के नेता का दावा बढ़ाएगा टेंशन?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में गृह विभाग को लेकर महायुति के बीच फंसा पेच अभी सुलझ नहीं पाया है. इसी बीच शिवसेना और एनसीपी नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महायुति की बड़ी बैठक हो सकती है. मंत्रिमंडल के विभागों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच मंथन होगा. माना जा रहा है कि इसके बाद 11 या 12 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. उससे पहले शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से गृह विभाग की मांग की है, विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत का दौर जारी है.
शिवसेना प्रमुख शिंदे के सहयोगी गोगावले ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले 11 से 16 दिसंबर के बीच कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में 16 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा.
बता दें कि इससे पहले एबीपी न्यूज के एक इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब पूछा गया कि पोर्टफोलियो को लेकर खींचतान चल रही थी क्या कुछ फाइनल हो पाया है. इसपर उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन कोई खींचतान नहीं है. तीनों पार्टियों को उचित इज्जत दी गई है वही. जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या गृह विभाग आपके पास रहेगा, इसपर उन्होंने कहा कि इसपर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
'शिवसेना नेता ने कहा- गृह मंत्रालय की मांग की गई है'
महाराष्ट्र में अभी भी चर्चाएं जोरों पर हैं कि एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय चाहते हैं और बीजेपी उन्हें गृह मंत्रालय देने का तैयार नहीं है. बार-बार शिंदे की नाराजगी की खबरें चर्चा बनी हुई है. शिंदे के नेताओं की भी अब इसपर खुलकर प्रतिक्रियाएं आ रही है. शिवसेना नेता गुलाब राव पाटिल ने कहा कि गृह मंत्रालय की मांग की गई है, फैसला तीनों को लेना है देखते हैं क्या होता है. उन्होंने कहा अजित पवार की पार्टी के गठबंधन में आने उनकी पार्टी को नुकसान हुआ है वो इससे ज्यादा सीटें जीत सकते थे.
गुलाब राव पाटिल के बयान पर एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र को आर्थिक शिष्ट दिया है गुलाब राव... गुलाब राव ही रहे जुलाबराव मत बनिए.
यह भी पढ़ें: राज ठाकरे को सरकार में जगह मिलेगी या नहीं? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दे दिया बड़ा बयान