एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार की घोषणा की, इस नेता को दिया टिकट
Mumbai North West Constituency: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उम्मीदवार की घोषणा की है.
Shiv Sena Candidate List 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने रविंद्र वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर से होगा.
शिवसेना का ये ऐलान कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम के लिए झटका माना जा रहा है. दरअसल, निरुपम इस सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे. एमवीए में ये सीट शिवसेना (UBT) को दिए जाने से निरुपम नाराज थे.
नाराजगी की वजह से उन्होंने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के खिलाफ जमकर बयान दिए. बाद में पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि निरुपम ने दावा किया कि वो खुद ही कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर चुके थे.
कौन हैं रविंद्र वायकर?
रविंद्र वायकर ने 20 साल तक बीएमसी में नगरसेवक रहे. पहली बार 1992 में मुंबई के जोगेश्वरी क्षेत्र से पार्षद के लिए चुने गए थे. साल 2006 से 2010 के दौरान वायकर ने मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.
उसके बाद वह 2009, 2014 और 2019 में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. 2014 में सत्ता में आई बीजेपी-शिवसेना सरकार में आवास और उच्च और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री बने.
उसके बाद 2019 की महाविकास अघाड़ी सरकार में वायकर आवास विभाग के राज्य मंत्री थे. शिवसेना के दो हिस्से होने के बाद वो उद्धव ठाकरे के साथ ही थे, हालांकि कुछ महीने पहले उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम लिया.
मुंबई उत्तर पश्चिम सीट का इतिहास
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर ने जीत दर्ज की. 2014 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गुरुदास कामत को हराया था. वहीं 2019 के चुनाव में उन्होंने तब कांग्रेस उम्मीदवार रहे संजय निरुपम को मात दी थी. शिवसेना में टूट के बाद गजान कीर्तिकर एकनाथ शिंदे के साथ चले गए.
वहीं उनके बेटे अमोल कीर्तिकर उद्धव ठाकरे के साथ हैं. उद्धव ठाकरे ने उन्हें इस सीट से इस बार उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले 1999 से लेकर 2009 तक मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था.
मुंबई की सभी छह सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. मुंबई में छह निर्वाचन क्षेत्र हैं- मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व और मुंबई उत्तर
Haj 2024: मुस्लिम महिलाओं का बगैर महरम हज हराम? जानें- कैसे उनका सफर हुआ आसान