Uddhav Thackeray Reappointed Saamana Editor: शिवसेना के मुखपत्र उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादक के रूप में फिर से वापस आ गए हैं. इससे पहले उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे को संपादक के रूप में नियुक्त किया गया था. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे इसलिए सामना का संपादक उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे को नियुक्त किया गया था. शुक्रवार को संपादक के रूप में उद्धव ठाकरे का नाम और कार्यकारी संपादक के रूप में राज्यसभा सांसद संजय राउत का नाम था. फिलहाल संजय राउत ईडी की कस्टडी में हैं.
इससे पहले उद्धव ठाकरे 'सामना' के संपादक थे, हालांकि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने यह फैसला लिया है कि अब कोई संवैधानिक पद नहीं है, इसलिए वे फिर से समाना के संपादक का पद संभालेंगे. शिवसेना का यह अखबार साल 1989 में शुरू हुआ था. तब इस अखबार में संपादक के रूप में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे थे, फिर साल 2012 में उनके निधन के बाद उद्धव ठाकरे को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था.
उद्धव ठाकरे जब वह बीजेपी के साथ सत्ता में थे तब भी सामना के पहले पन्नों के जरिए बीजेपी की आलोचना कर रहे थे. अब इस अखबार के संपादक की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे के पास वापस आ गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव ठाकरे अब अपनी भूमिका क्या और कैसे पेश करते हैं. समय-समय पर पार्टी सामना के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती है.