Maharashtra Politics: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विपक्ष को खत्म करने के प्रयास के खिलाफ बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि यह भविष्य में उन पर पलटकर हमला कर सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी पार्टी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के मद्देनजर आया है. ठाकरे ने सोमवार को राउत के परिवार से एकजुटता व्यक्त करने के लिए मुलाकात की और बाद में उनके कलानगर स्थित आवास पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हटाकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के इतने नशे में नहीं होना चाहिए.
समय सबके लिए बदलता है- ठाकरे
उन्होंने कहा कि "मैं सत्ता के नशे में रहने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि क्रूर मत बनो. समय सबके लिए बदलता रहता है. आप दूसरों के साथ जो भी बुरा करते हैं, वह आपको वापस मिल जाता है, और आपके पास वापस आने पर यह कठोर, अधिक क्रूर हो सकता है. आशा है कि ऐसा समय भारत में नहीं आएगा.” भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रीय दलों का सफाया कर देगी और शिवसेना महाराष्ट्र में समाप्त होने वाली थी, ठाकरे ने भाजपा को ऐसा करने का प्रयास करने की चुनौती दी.
उद्धव ने जेपी नड्डा को दे डाली चुनौती
उद्धव ठाकरे ने कहा कि “भाजपा की साजिश का मतलब है हिंदुओं को विभाजित करना, देशी और क्षेत्रीय गौरव को कुचलना और भाषा अवरोधों को खड़ा करना. यह मराठी और गैर-मराठी लोगों पर राजनीति करने के बारे में भी है. भाजपा यह सब विपक्ष को कुचलने के लिए कर रही है." उन्होंने नड्डा को सेना को खत्म करने की कोशिश करने की भी चुनौती दी. शिवसेना चीफ ने पूछा कि “नड्डा, एनसीपी को परिवार की पार्टी, कांग्रेस को भाई-बहन की पार्टी कहते हैं, और कहते हैं कि बीजेपी वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ना चाहती है. लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि बीजेपी की शुरुआत कहां से हुई. नड्डा ने खुद कहा कि कांग्रेस, राकांपा और अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल होते रहे हैं. यदि अन्य दलों के नेता भाजपा में हैं, तो इसकी उत्पत्ति क्या है.”